CG ACCIDENT : नेशनल हाईवे में फिर बड़ा हादसा, कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा युवक बाल बाल बचे
CG ACCIDENT : नेशनल हाईवे में फिर बड़ा हादसा, कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा युवक बाल बाल बचे

CG ACCIDENT : सरगुज़ा : अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित सिंगीटाना मे गुरुवार की रात लगभग 8 बजे कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा युवक घयल हो गया।मिली जानकारी के मुताबिक इंजेश राजवाड़े लखनपुर मोबाइल दुकान संचालक का बाइक मांगकर 1अन्य युवक अमन राजवाड़े के साथ बाइक में अंबिकापुर किसी कार्य से गया हुआ था।
CG ACCIDENT : अंबिकापुर से वापस लौटने के दौरान सिंगीटाना में कार और बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। बाइक सवार एक युवक इंजेश राजवाड़े गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं बाइक के पीछे बैठा युवक अमन राजवाड़े मोटरसाइकिल से उछलकर सड़क के साइड में गिरा जिसे मामूली चोटे आई। सूचना उपरांत डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची।
CG ACCIDENT : दोनों युवक को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लेकर आई जहां घायल इंजेश राजवाड़े को डॉक्टर ने मृत् घोषित कर दीया वही दूसरा घटना में बाल बाल बच गया।डायल 112 की सक्रिय भूमिका से मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के परिजन लखनपुर अस्पताल पहुंचे बाद इसके रिपोर्ट दर्ज कराने लखनपुर थाना पहुंचे।तो वहीं मृतक के शव को लखनपुर अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है।