Chhattisgarh
CG News : नगर निगम का बड़ा एक्शन, पेट्रोल पंप को किया सील, जानें वजह…

रायगढ़। CG News : रायगढ़ में नगर निगम द्वारा टैक्स वसूली के लिए कड़ी कार्रवाई की गई है, क्योंकि कई दुकानदारों और व्यापारियों ने लंबे समय से अपने बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया था। शनिवार को निगम की राजस्व टीम ने अवकाश के दिन भी अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान उर्दना बाईपास रोड स्थित रामाधीन पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया, क्योंकि उस पर नगर निगम का 3 लाख 37 हजार रुपए का टैक्स बकाया था।
Read More : CG News : जिले में अभियान चलाकर बंद पड़े हैंडपंपों को कर रहे सुधार, गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से मिलेगी राहत
CG News : इसके अलावा, रामलीला मैदान कॉम्प्लेक्स की दुकान संख्या 19 का संचालक भी 3 लाख रुपए से अधिक का किराया बकाया रखने के कारण कार्रवाई के घेरे में आया। इसी तरह, गायत्री नागवंशी की दुकान संख्या 2 पर 74,088 रुपए और सुभाषचंद्र बोस कॉम्प्लेक्स की दुकान संख्या 9 पर विभूति भूषण का 1,51,201 रुपए का बकाया किराया था। इन सभी दुकानों को भी निगम ने सील कर दिया है।