CG Crime : पेरोल में फरार अपराधी को बचेली पुलिस ने किया गिरफ्तार…
CG Crime : पेरोल में फरार अपराधी को बचेली पुलिस ने किया गिरफ्तार...

फकरे आलम खान, बचेली। CG Crime : दंतेवाड़ा जिले की बचेली पुलिस ने पेरोल पर फरार चल रहे अपराधी मुन्ना भास्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुन्ना भास्कर थाना बचेली में दर्ज अपराध क्रमांक 84/2019 धारा 363, 354 भादवि. एवं 12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद न्यायालय के आदेशानुसार जिला जेल दंतेवाड़ा में सजा काट रहा था, पेरोल मिलने के बाद फरार हो गया था।
Read More : CG Crime News : दो महिलाओं के हत्यारे को मिली बड़ी सजा, उम्रभर जेल में रहेंगे कैद, जानिए क्या है पूरा मामला…
माननीय न्यायालय से आरोपी के खिलाफ बेमियादी गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी।
CG Crime : दिनांक 5 फरवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बचेली सिम्पलेक्स नाला के पास छिपा हुआ है। इस पर थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक बेदन सोरी, आरक्षक डमरूधर कश्यप एवं हीरा रात्रे की टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दिनांक 6 फरवरी 2025 को आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे पुनः जेल भेज दिया गया।