CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED विस्फोट, DRG जवान घायल…सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान हुआ हादसा
CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED विस्फोट, DRG जवान घायल...सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान हुआ हादसा

नारायणपुर | CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से डीआरजी (District Reserve Guard) का एक जवान घायल हो गया। यह घटना तोयामेटा के जंगलों में हुई, जहां नक्सलियों ने आईईडी बम प्लांट कर रखा था। विस्फोट के कारण जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया जा रहा है। CG BREAKING
जानकारी के अनुसार, आज नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना से जिला सुरक्षा बल और डीआरजी की संयुक्त टीम रोड सुरक्षा ऑपरेशन के लिए निकली थी। दोपहर करीब 2 बजे तोयामेटा और कवानार के बीच जंगल में जवान आईईडी की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। CG BREAKING
READ MORE: CG BREAKING : असामाजिक तत्वों ने गढ़िया पहाड़ में फिर लगाई आग, क्षेत्र में हड़कंप…आग पर काबू पाने कोशिश जारी
घायल जवान को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जवान की स्थिति अब खतरे से बाहर है।
घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। नक्सलियों द्वारा जंगलों में छिपाकर रखे गए आईईडी विस्फोटकों से सुरक्षा बलों को लगातार खतरा बना रहता है। प्रशासन और सुरक्षाबल इस चुनौती से निपटने के लिए सतर्कता बरत रहे हैं। CG BREAKING