A Loving Couple : प्रेमी जोड़े का हुआ दुखद अंत, ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान, परिजनों ने साधी चुप्पी, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग । A Loving Couple : एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कुदकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली. ज्यों लोगों को उक्त युगलों के आत्महत्या की खबर फैली इलाके में सनसनी व्याप्त हो गया. बताया जाता है कि जिस तरह दोनों ने दुर्ग-भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के रेल्वे पटरी में अपनी जान दी, इससे प्रतीत होता है कि उन्होंने पहले से ही ठान लिया था कि यदि उनके प्यार को कबूलने वाला कोई नहीं तो वे अपनी जान दे देंगे.
Read More : Durg Crime: रसगुल्ला की वजह से खूनी खेल, चाकू से जानलेवा हमला, जब पार्टी खत्म हुई तो…
A Loving Couple : प्राप्त जानकारी अनुसार मरने वालों में युवक राहुल सिंह और युवती श्रेया फर्नाडिस दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, वे दोनों पहले से शादीशुदा थे. राहुल सुपेला में ही मोबाइल फाइनेंस का काम करता था और श्रेया एयरटेल कंपनी में काम करती थी. वे दोनों शादी करना चाहते थे, परन्तु इस दरम्यिान राहुल के घर वालों ने उसकी शादी कर दी.
Read More : CG Crime : दोस्तों के बीच उधार के कैंची ने बो दिया दुश्मनी का बीज, जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर कोई भी जाएगा चौंक
A Loving Couple : जिसके बाद राहुल और श्रेया के बीच अक्सर झगड़े होने लगे थे, खासतौर पर श्रेया राहुल से उसकी शादी को लेकर विवाद किया करती थी. आखिरकार दोनों ने आत्महत्या की ठान ली. एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि दोनों ने बीती रात हावड़ा मुंबई रूट पर चलने वाली गीतांजली एक्सप्रेस के सामने कूद कर अपनी जान दे दी, इस दौरान किसी ने उन्हें नहीं देखा होगा. दोनों युगल की मृत्यु के बाद परिजन कुछ बोलने से बच रहे हैं. जीआरपी थाना ने शव को जब्त कर पंचनामा कर मच्र्यूरी में रखवा दिया है.