Govinda Wife Sunita Ahuja : रवीना टंडन की गोविंदा से शादी की इच्छा और सुनीता आहूजा का दिलचस्प खुलासा, पहले मिला होता तो शादी कर लेती…
Govinda Wife Sunita Ahuja : रवीना टंडन की गोविंदा से शादी की इच्छा और सुनीता आहूजा का दिलचस्प खुलासा, पहले मिला होता तो शादी कर लेती…

Govinda Wife Sunita Ahuja: 90 के दशक में रवीना टंडन और गोविंदा की जोड़ी ने स्क्रीन पर जबरदस्त धमाल मचाया था। इन दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया, जैसे ‘राजा जी’ और ‘दूल्हे राजा’। गोविंदा ने उस समय रवीना के अलावा करिश्मा कपूर के साथ भी शानदार काम किया था। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि दर्शक इसे रियल लाइफ की केमिस्ट्री समझने लगे थे। आज भी लोग इन दोनों को स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। हालांकि, एक दिलचस्प किस्सा है जिसे बहुत कम लोग जानते हैं।
Govinda Wife Sunita Ahuja: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि रवीना टंडन गोविंदा को अपनी ज़िंदगी का हीरो बनाना चाहती थीं। सुनीता ने बताया कि रवीना गोविंदा से कहती थीं कि अगर वो उनसे पहले मिलतीं, तो वह उनसे शादी कर लेतीं। इस पर सुनीता ने बड़ी ही मस्ती में कहा था कि रवीना उन्हें लेकर जाएं, फिर देखे उन्हें।
Govinda Wife Sunita Ahuja: इसके अलावा, सुनीता ने यह भी बताया कि रवीना के अलावा शिल्पा शेट्टी और मनीषा कोइराला जैसी अन्य को-स्टार्स के साथ भी वह काफी समय बिताती थीं। शूटिंग के बाद सब साथ मस्ती करते थे और खाने के लिए बाहर भी जाते थे।
Govinda Wife Sunita Ahuja: सुनीता ने यह भी बताया कि गोविंदा के करियर के व्यस्त दिनों में उन्होंने अकेले ही बच्चों की परवरिश की। गोविंदा शूटिंग के लिए बाहर जाते थे और जब घर आते तो बस कुछ घंटों के लिए सोने चले जाते थे। ऐसे में सुनीता अपना समय अपनी बेटी टीना की देखभाल और सास के साथ बिताती थीं।
Govinda Wife Sunita Ahuja: सुनीता और गोविंदा की शादी को इस साल 37 साल हो चुके हैं। उन्होंने मार्च 1987 में शादी की थी। इस शादी से उनका एक बेटा यशवर्धन और एक बेटी टीना है। टीना बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत कर चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म ‘सेकेंड हैंड हसबैंड’ 2015 में रिलीज हुई थी। यशवर्धन जल्द ही अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। सुनीता ने यह भी बताया था कि वे और गोविंदा कभी-कभी अलग रहते हैं, लेकिन उनके रिश्ते में कभी कोई समस्या नहीं आई।