ChhattisgarhCrime

Big Breaking : पत्रकार मुकेश हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार, SIT की टीम कर रही पूछताछ

Big Breaking : पत्रकार मुकेश हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार, SIT की टीम कर रही पूछताछ

रायपुर। Big Breaking : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को आज (सोमवार) तड़के हैदराबाद से पकड़ा गया। बीजापुर पुलिस ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि आरोपी को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरफ्तार किया और अब उसकी पूछताछ की जा रही है।

Read More : Big Breaking : सर्दी का सितम! 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, छुट्टियों का आया नया आदेश, जिलाधिकारी ने लिया फैसला

इससे पहले शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर, सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर को गिरफ्तार किया था। मामले की गहन जांच को आगे बढ़ाते हुए, पुलिस ने शनिवार को बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी किया था।

यह हत्या का मामला 1 जनवरी को लापता हुए 33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर से जुड़ा हुआ है। उनका शव 3 जनवरी को चट्टन पारा इलाके में स्थित ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर से एक नए सील किए गए सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। पुलिस ने शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि मुकेश के सिर, पीठ, पेट और छाती पर गंभीर चोटें पाई गईं है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button