Baloda Bazar News : कसडोल में बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाएं, तीन घायल; पुलिस ने शुरू की जांच
Baloda Bazar News : कसडोल में बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाएं, तीन घायल; पुलिस ने शुरू की जांच

Baloda Bazar News : बलौदाबाजार: बलौदाबाजार जिले के कसडोल नगर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया है। हाल ही में गार्डन चौक के पास चाकूबाजी की एक घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
READ MORE : Bacheli News : सामाजिक भवन निर्माण और जमीन दलालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कलेक्टर से मुलाकात
Baloda Bazar News : नगर पंचायत कसडोल के कॉलेज रोड स्थित गार्डन में हुई इस चाकूबाजी में तीन लोग, जिनमें दो नाबालिक और एक बालिका शामिल हैं, घायल हुए हैं। घायल नाबालिकों को कसडोल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बलौदाबाजार रेफर किया गया है। पुलिस का कहना है कि चाकूबाजी के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल, कसडोल पुलिस घायल युवकों के बयान लेकर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करने का आश्वासन दिया है।