
नई दिल्ली | PM Cares Fund : पीएम केयर फंड में वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 912 करोड़ रुपये का स्वैच्छिक योगदान प्राप्त हुआ, जो अब तक का सबसे कम योगदान है। इसमें से 439 करोड़ रुपये खर्च किए गए। PM Cares Fund यह जानकारी प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपातकालीन राहत (पीएम केयर्स) कोष की वेबसाइट पर प्रकाशित लेखा परीक्षा विवरण में दी गई है।
यह फंड मार्च 2020 में कोविड महामारी के बाद स्थापित किया गया था। PM Cares Fund
READ MORE: IPS Transfer : नए साल से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सरकार ने 62 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला
कब कितना योगदान मिला
– 2020-21: 7,184 करोड़ रुपये (जिसमें 495 करोड़ रुपये विदेशी योगदान था)
– 2021-22: 1,938 करोड़ रुपये (जिसमें 40 करोड़ रुपये विदेशी योगदान था)
– 2022-23: 912 करोड़ रुपये (जिसमें 2.57 करोड़ रुपये विदेशी योगदान था)
READ MORE: Drugs Seized : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, अंतर्राज्यीय गैंग का हुआ भड़ाफोड़
कहां खर्च किया गया फंड
PM Cares Fund 2022-23 में कुल 439 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसमें से 346 करोड़ रुपये का उपयोग पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के लिए किया गया। लगभग 92 करोड़ रुपये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद पर खर्च किए गए, जबकि कुछ फंड का इस्तेमाल सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर की खरीद के लिए किया गया। 2021-22 में फंड का बड़ा हिस्सा, कुल 1,703 करोड़ रुपये, ऑक्सीजन प्लांट्स और 835 करोड़ रुपये वेंटिलेटर्स की खरीद में खर्च किया गया। इस दौरान कुल 1,938 करोड़ रुपये का खर्च हुआ था। 2022-23 के अंत में इस फंड में 6,283 करोड़ रुपये का शेष शेष था।
READ MORE: Rohit Sharma Angry Reaction : OMG! जायसवाल से छूटे 2 कैच, तो कप्तान रोहित को आया ‘भयंकर’ गुस्सा; Video में देखिए उनका रिएक्शन…
पीएम केयर्स फंड में योगदान का इतिहास
– 2020-21 में कोविड-19 महामारी के दौरान फंड में 7,184 करोड़ रुपये का उच्चतम स्वैच्छिक योगदान प्राप्त हुआ।
– 2021-22 में कोविड का प्रभाव कम होने के कारण योगदान घटकर 1,938 करोड़ रुपये रह गया।
– 2022-23 में और गिरावट आई, और यह योगदान 912 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो कोविड-19 संकट के साथ सीधा जुड़ा हुआ था। जैसे-जैसे स्थिति सामान्य हुई, फंड में योगदान में भी कमी आई।
READ MORE: Camera in Changing Room : नर्सिंग स्टॉफ चेंजिंग रूम में कैमरा, कपड़े बदलने का वीडियो आया सामने, अस्पताल में मच गया हडक़म्प
पीएम केयर्स फंड की स्थापना और उद्देश्य
PM Cares Fund प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने 2020 में इस फंड की स्थापना की थी ताकि कोविड-19 जैसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटा जा सके। यह एक सार्वजनिक चैरिटेबल ट्रस्ट है जो केवल स्वैच्छिक योगदान पर आधारित है और सरकारी बजट से कोई सहायता प्राप्त नहीं होती है। इसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करना और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयारी करना है।
READ MORE: Bhopal News : संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत,पति पर गला घोटने का आरोप,पीएम रूम के बाहर उलझे ससुराल-मायका पक्ष
पीएम केयर्स फंड का उपयोग
– कोविड-19 राहत कार्य
– ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना
– केंद्रीय और राज्य सरकारों के अस्पतालों के लिए वेंटिलेटर की खरीद
– अन्य आपातकालीन स्थितियों में सहायता
– स्वास्थ्य और कल्याण परियोजनाओं के लिए दीर्घकालिक योजनाएं
READ MORE: Plane Crash : दक्षिण कोरिया में एयरलाइंस दुर्घटनाग्रस्त, 181 यात्रियों में 179 की मौत, रनवे में फिसलने के बाद विमान बन गया आग का गोला
PM Cares Fund इस फंड ने कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान की, विशेषकर ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर की खरीद में मदद की। फंड से संबंधित लेखा परीक्षा विवरण वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराए जाते हैं, जिसका उद्देश्य योगदानकर्ताओं का विश्वास बनाए रखना है।