Flawless and glowing skin : ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर बनाएं ये सीरम, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

रायपुर। Flawless and glowing skin : बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने की चाहत आखिर किसकी नहीं होती, हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा ग्लोइंग और बेदाग हो, लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में अपनी स्किन की सही देखभाल करना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ग्लोइंग और बेदाग त्वचा की चाह हमेशा एक चाह ही बनकर रह जाती है। वहीं चेहरे का ध्यान न देने की वजह से अधिकांश महिलाओं की त्वचा में बढ़ती उम्र के लक्षण जल्द ही दिखने लगते हैं।
Read More : Skin Care Tips : सर्दी के मौसम में सता रही रूखे स्कीन की चिंता? तो रूटीन में शामिल करें गुलाब का तेल, मिलेंगे चौंकाने वाले नतीजे
Flawless and glowing skin : और इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के मेकअप या स्किन केयर प्रोडक्ट्स यूज करती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही अपनी स्किन की देखभाल के लिए कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाकर तैयार कर सकती हैं। इतना ही नहीं, इसके लिए आप बेकार समझी जाने वाली चीजों की मदद ले सकती हैं। जैसे संतरा, जिसको खाकर अक्सर हम उसका छिलका फेक देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं, कि उसी छिलके इसकी मदद से
आप ब्राइटनिंग विटामिन सी सीरम बना सकते है। तो आइये जानते हैं फेस सीरम बनाने का तरीका –
सीरम बनाने के लिए आप सबसे पहले संतरे के छिलके ले लें, संतरे के छिलके को पानी में धीमी आंच पर 5 मिनट तक उबाल लें, जब संतरे के छिलके ठंडे हो जायें तब छिलकों को ब्लेंडर में डालें और इसमें एलोवेरा जेल मिला कर दोनों को अच्छी तरह से पीस लें। अगर सीरम सूखी लगे तो आप इसमें संतरे के छिलकों का बचा हुआ पानी मिला सकते हैं। आखिरी में थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाएं। और सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। आपका विटामिन सी सीरम तैयार है। आप इसे एक बॉटल में स्टोर करके रख लें।
Read More : Consumer Forum : त्वचा में गोरापन नहीं आया तो पहुंच गया कोर्ट, 15 लाख का जुर्माना
Flawless and glowing skin : इसे इस्तेमाल करने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। फिर आप इसे रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं। इसके इस्तेमाल से आपके स्किन को ग्लो और ब्राइटनेस मिलेगी। साथ ही इस सीरम के इस्तेमाल से आप बढ़ती उम्र के लक्षणों और दाग-धब्बों से राहत पा सकते हैं। इसके अलावा यह सीरम त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाती है।
आप आलू और ऑलिव ऑयल का भी सीरम बना सकते हैं इसको बनाने के लिए आप कच्चे आलू के रस में समान मात्रा में ऑलिव ऑयल अच्छे से मिक्स कर लें और फिर इसे किसी कांच वाले बोतल में रखें। इसे दिन में दो बार अपनी त्वचा और दाग धब्बों पर लगाएं। कुछ दिनों में आपकी त्वचा नर्म, मुलायम और चमकदार बनेगी। आलू में पाया जाने वाला एंजाइम चेहरे के धब्बों को कम करने में मदद करता है, और ऑलिव ऑयल स्किन को पोषण देता है।
Read More : Badam Health Tips : सर्दियों में बादाम खाने का क्या है सही तरीका, क्या है चमत्कारी फायदें
Flawless and glowing skin : विटामिन E कैप्सूल, ग्लिसरीन, ऑलिव ऑयल, बादाम तेल और गुलाबजल से भी आप घर में फेस सीरम बना सकते हैं इसके लिए आपको 2 चम्मच ग्लिसरीन, 2 चम्मच ऑलिव ऑयल, 1 चम्मच बादाम रोगन, 4 विटामिन E के कैप्सूल और 7 टेबल स्पून गुलाबजल चाहिए होगा। फेस सीरम बनाने के लिए एक बाउल में विटामिन E के कैप्सूल और बाकी सीरम की सामग्री को डालकर मिलाएं। जब सभी सामग्री अच्छे से मिक्स हो जाए तो सीरम को एक बोतल में भर लें और रात के समय चेहरे पर इस्तेमाल करें। इस फेस सीरम को बनाने में इस्तेमाल हुआ विटामिन A, विटामिन K और विटामिन E से भरपूर ऑलिव ऑयल यानी जैतून के तेल में एंटी-ऑक्सीटेंड्स होते हैं जो स्किन को अंदर से पोषण देते हैं और स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं। इस सीरम के इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट रहती है।
Read More : Good Fitness : मोटापे की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये 7 कारगर उपाय, कुछ ही हफ्तों में पेट की चर्बी हो जाएगी गायब
Flawless and glowing skin : आप एलोवेरा और गुलाब जल का भी फेस सीरम बना सकते हैं, यह सीरम स्किन संबंधी सभी परेशानियों को दूर करता हैं। इस फेस सीरम को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी लें और इसमें 4 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें 4 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इसके बाद इसमें विटामिन ई के 4 कैप्सूल डालें, इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और एक स्प्रे बोतल में इस भरकर रख दें। इस फेस सीरम को आप दिन में दो बार लगा सकते हैं। आप इसे रात भर लगा के भी छोड़ सकते हैं । स्प्रे करने के बाद आप हल्के हाथों से मसाज करें। बता दें कि इस होममेड फेस सीरम के रेगुलर इस्तेमाल से आपकी स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट बनती है।