Chhattisgarh
Elephant Killing : चुल्लू भर पानी, फिर हाथी की मौत कैसे, गहराया रहस्य, जांच में जुटी वन विभाग

कोरबा ।Elephant Killing : एक दंतैल हाथी का शव नाले में डूबा हुआ मिला. घटना कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज अंतर्गत गीतकुंवरी क्षेत्र का है. जानकारी अनुसार जंगल की ओर जा रहे ग्रामीणों ने नाले पर मरे हुए हाथी के शव को देखा. जिन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई.
Read More : Korba Accident : नेशनल हाइवे 130 पर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवारों को रौंदा, एक ने तोड़ा दम, दो गंभीर…
Elephant Killing : शव परीक्षण के बाद मिली जानकारी अनुसार हाथी की हत्या की गई. संभवत: हाथी को करंट देकर मारा गया है, क्योंकि हाथी का शव जितने पानी में डूबा हुआ है उतने में उसके डूबने का चांस नहीं है और उसकी जान जाने की उम्मीद भी नही, ऐसे में उसे करंट द्वारा मारे जाने की आशंका है. नाले में इतना कीचड़ भी नहीं है जिससे हाथी फंस कर मर जाए. वन विभाग द्वारा जांच कार्रवाई की जा रही है.
Read More : CG News: मार्निंग वॉक में करतला बस्ती में घुसा आया जंगली हाथी, देखें वीडियो…