CrimeChhattisgarh

CG News : पत्नी से मिलने पहुंचा पति, साले और ससुराल वालों को आया गुस्सा, फिर लाठी डंडों से जमकर कर दी पिटाई, पढ़े सनसनीखेज खबर

रायगढ़। CG News : जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हैं। यहां साला ने अपने जीजा को जमकर पीटा है। इसमें ससुराल पक्ष के तीन लोगों ने भी लात, घूसों और डंडा पीटकर सिर फोड़ दिया है। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।

Read More : CG News : अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल! निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची तो, आपस में ही भीड़ गए कांग्रेस के दो नेता…देखें VIDEO

मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के ग्राम तेलीपाली का रहने वाला रत्थुदास महंत (38) की शादी तकरीबन 12 साल पहले हुई थी। वह अपने ससुराल जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम कुंजेडबरी आया था। कुशला दास महंत उसकी पत्नी है। शादी की शुरुआत में दोनों के बीच अच्छे संबंध थे।इससे दोनों की 6 साल की एक बेटी भी है। शादी के कुछ साल बाद रत्थुदास और कुशला के बीच अक्सर पारिवारिक विवाद होने लगा। घरेलू झगड़े की वजह से करीब 4 साल पहले कुशला अपनी बेटी जागृति को लेकर मायके कुंजेडबरी रहने के लिए आ गई।

गुरुवार को रत्थुदास बाइक पर सवार होकर पत्नी व बेटी से मिलने के लिए ससुराल कुंजेडबरी पहुंचा। ऐसे में शाम को करीब 6 बजे उसका साला गोपाल दास, बड़े पिताजी और चाचा ससुर के 2 बेटों ने झगड़ा शुरू कर दिया। घायल ने बताया कि कुंजेडबरी क्यों आए हो कहकर गाली गलौज करने लगे। जान से मारने की धमकी दी। रत्थुदास का साला गोपाल ने डंडे से सिर और शरीर पर वार कर दिया।

वारदात के बाद रत्थुदास किसी तरह वहां से बचकर निकला। इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा। घटना की जानकारी जब रत्थुदास के बड़े भाई सुमंता दास को लगी। उसने जूटमिल थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आगे की जांच में जुट गई है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button