jiyo 5jee plaan : सिम चेंज करना चाहते हैं, ढूंढ रहे हैं सही डेटा प्लान, तो आपको जियो का 5जी प्लान जरूर पता होना चाहिए

नई दिल्ली । jiyo 5jee plaan : यदि आप जियो यूजर है और आपको जियो का 5जी प्लान पता नहीं है तो जरूर पता होना चाहिए. एजेंसी के अनुसार जियो अपने कंज्यूमर के लिए नए वर्ष के आरंभ से पूर्व ही अनिलिमिटेड प्लान पेश कर रहा है. जिसमें आप अपने लिए सही प्लान और बेहतर रिचॉर्ज का उपयोग कर भरपूर डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Read More : MOBILE NEWS : टेलिकॉम नियमों में बड़ा बदलाव, उपभोक्ताओं के लिए होगा सहुलियत भरा, 1 जनवरी से लागू
jiyo 5jee plaan : सबसे पहले 365 दिनों वैलेडी वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और सौ एसएमस के साथ जियो सिनेमा, जियो टीव और जियो क्लाउड जैसे अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं, जो महज 3,599 रूपए में आपको मिलेगा. इसी तरह दो सौ दिनों के रिचार्ज प्लान महज दो 2,025 रूपए 2.5 जीबी डेटा के अनिलिमिटेड कॉल और सौ एसएमएस भी मिलेंगे.
Read More : BSNL New scheme : ग्राहक जोड़ने BSNL कंपनी ने बनाई नई पॉलिसी, अब रिचार्ज के साथ देगा Netflix और Prime का सब्सक्रिप्शन
jiyo 5jee plaan : 999 रूपए के प्लान में 98 दिन वैलेडी के साथ पर-डे 2 जीबी डेटा के साथ जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड फ्री यूज कर सकते हैं, जबकि 899 रूपए के रिचार्ज में 90 दिन वैलेडी के साथ 2 जीबी डेटा के साथ सौ एसएमएस और जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड के साथ अनिलिमिटेड कॉल और सौ एसएमएस की सुविधा मिलती है.
इससे कम वाले प्लान में 349 रूपए के प्लान में 28 दिनों के वैलिडिटी के साथ 2 जीबी डेटा और दूसरी अन्य सुविधाएं मिल रही है जो अन्य रिचार्जबल पसैलिटी में है.
Read More : Airtel Recharge : Airtel के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स: एक बार रिचार्ज करें, और पूरे साल की चिंता दूर करें
- 749 रुपये: 72 दिनों के लिए 2GB/दिन + 20GB
- 859 रुपये: 84 दिनों के लिए 2GB/दिन
- 719 रुपये: 70 दिनों के लिए 2GB/दिन
- 629 रुपये: 56 दिनों के लिए 2GB/दिन
- 399 रुपये: 28 दिनों के लिए 2.5GB/दिन
- 449 रुपये: 28 दिनों के लिए 3GB/दिन
- 1,028 रुपये: 84 दिनों के लिए 2GB/दिन
- 1,199 रुपये: 84 दिनों के लिए 3GB/दिन