Creepy Journey : टिकट के पैसे नहीं, ट्रेन के नीचे बैठकर 250 किमी का सफर तय किया युवक, पढ़िए खौफनाक यात्रा
Creepy Journey : टिकट के पैसे नहीं, ट्रेन के नीचे बैठकर 250 किमी का सफर तय किया युवक, पढ़िए खौफनाक यात्रा

Creepy Journey : जबलपुर : जबलपुर में एक व्यक्ति ने टिकट के पैसे न होने के कारण 24 दिसंबर को दानापुर एक्सप्रेस के नीचे बैठकर 250 किमी का सफर तय किया। यह घटना इटारसी से जबलपुर आ रही ट्रेन के दौरान हुई। रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन की जांच के दौरान युवक को बोगी के नीचे दो पहियों के बीच बैठा पाया।
Creepy Journey : सुरक्षा कारणों से तुरंत ट्रेन रोकी गई और चालक को निर्देश दिया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसके पास यात्रा के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उसने यह खतरनाक कदम उठाया। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है, और उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। यह घटना किसी के लिए भी चौंकाने वाली है, क्योंकि 250 किमी तक ट्रेन के नीचे बैठकर सफर करना अत्यंत जोखिमपूर्ण था।
Creepy Journey : दक्षिण पश्चिम रेलवे में 11 इलेक्ट्रिक ट्रेनें, विद्युतीकरण के बाद हुआ बड़ा बदलाव
Creepy Journey : दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु मंडल में 100% ब्रॉडगेज पटरियों का विद्युतीकरण पूरा हो गया है। इसके बाद 27 दिसंबर से 11 डीजल ट्रेनें (डीईएमयू) अब इलेक्ट्रिक ट्रेनों (एमईएमयू) के रूप में चलेंगी। यह कदम बेंगलुरु मंडल में ट्रेन संचालन को और अधिक पर्यावरण मित्रवत और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Creepy Journey : बेंगलुरु मंडल में 1138 किमी लंबी पटरियाँ हैं, जिनमें से 971 किमी कर्नाटका, 173 किमी तमिलनाडु और 172 किमी आंध्र प्रदेश में फैली हुई हैं। पिछले साल हासन के हिरिसावे मार्ग पर 110 किमी की ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरी हुई थी, जिसके बाद बेंगलुरु मंडल में 100% विद्युतीकरण को हरी झंडी मिली।
Creepy Journey : हालांकि, कुछ मार्गों पर डीईएमयू ट्रेनें अभी भी जरूरी रहेंगी, जैसे कि हुबली, शिवमोग्गा की ओर, क्योंकि वहां विद्युतीकरण का काम बाकी है। इसी तरह, बेंगलुरु से पंढरपुर जाने वाली गोलगुंबज एक्सप्रेस को एसी ट्रैक्शन से चलाया जाएगा, लेकिन हुबली तक पहुंचने के बाद यह डीजल इंजन से चलेगी। गोवा की दिशा में भी विद्युतीकरण नहीं हुआ है, इसलिए वहां डीजल ट्रेनें ही चलेंगी।