Naxalwad : नक्सलवाद को जड़ से मिटाने जुटे जवान, माओवाद के साथ उनकी स्मृति चिन्ह भी निशाने पर, 300 से अधिक स्मारक ढहाए गए

जगदलपुर। Naxalwad : केंद्र और राज्य सरकार की पहल पर 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा करने तैनात फोर्स जान हथेली पर रखकर लगे हुए हैं. वे सीधे तौर नक्सलियों से टकराने ना केवल सुदूर जंगलों में घुसकर कर उन्हें मार रहे हैं बल्कि घने जंगलों के बीच स्थित गांव में नक्सलियों के स्मारकों को भी नष्ट किया जा रहा है.
Read More : Naxali Surrender : 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, अमित शाह के प्रवास से पहले नक्सलियों को लगा बड़ा झटका
Naxalwad : यानी फोर्स के जवान ना केवल नक्सलवाद को जड़ से उखाडऩे में लगे हैं बल्कि उनकी यादें या स्मारक को नष्ट कर बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने की मुहिम में पूरी तरह से लग चुके हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही जंगल के भीतर स्थित नक्सलियों के एक 90 फीट उंचे स्मारक को नष्ट किया गया.
जानकारी अनुसार अब तक 300 से अधिक ऐसे स्मारकों को ढहाया जा चुका है, जिसे नक्सली अपने मृत साथियों की याद में बनाए हुए थे.
Read More : Naxalwad : नक्सलियों के बड़े मंसूबे नाकामयाब,जवानों ने 15 आईईडी बम किया बरामद, सभी डिफ्यूज किए गए..पढ़े पूरी खबर
Naxalwad : अब फोर्स के जवाना नक्सलियों के मांद में घुसकर उन्हें मार रहे हैं या खदेड़ रहे हैं. नक्सली स्मारक बनाने के साथ वहां गांव वालों को एकत्र कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है, ऐसा वे अपनी ताकत और ग्रामीणों के बीच अपनी दहशत कायम करने के लिए करते हैं.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेेड़ों में मारे गए नक्सलियों की स्मृति में गांव वालों में मनोवैज्ञानिक प्रभाव डालने व संगठन की मजबूती को दर्शान के लिए वे स्मारकों का निर्माण करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से फोर्स नक्सलियों का सफाया कर रहा है उससे प्रतीत होता है कि जल्द बस्तर में शांति बहान संभव हो जाएगा.