Kondagaon News: लक्ष्य निश्चित हो तो सफलता भी निश्चित है : संतराम नेताम
Kondagaon News: लक्ष्य निश्चित हो तो सफलता भी निश्चित है : संतराम नेताम

Kondagaon News: रामकुमार भारद्वाज/कोण्डागांव :- जिले के केशकाल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम खुटपदर ढोंगईपारा के समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित दो दिवसीय रात्रि कालीन प्रो- कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम पहुंचे। इस दौरान श्री नेताम ने अपने उद्बोधन में आयोजक समिति के सभी सदस्यों एवं क्षेत्र से आए हुए प्रतिभागियों व ग्रामवासियों को खेल के आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दिए तथा खेल को मानव जीवन के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अहम हिस्सा बताए।
Kondagaon News: खेल में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है सभी खिलाड़ी एक समान होते हैं, उनमें जय-पराजय में संभव रहता है। उन्होंने कबड्डी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी से मुलाक़ात भी किए, इसी क्रम में उन्होंने खिलाड़ियों एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों का भी स्वागत किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि टूर्नामेंट में खेलने का अवसर प्राप्त होना भी एक उपलब्धि है. पराजय से निराश न होकर आत्मचिंतन करते हुए कमी को दूर करना चाहिए और अगली प्रतियोगिता में जीत के लिए हौसला रखना चाहिए। पूर्व विधायक ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।