Road Accident : स्पीड इतनी ज्यादा कि डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा घुसी SUV, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
Road Accident : स्पीड इतनी ज्यादा कि डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा घुसी SUV, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

नई दिल्ली | Road Accident : कर्नाटक के हावेरी जिले के बेलीगट्टी गांव के पास ताड़ासा पीएस सीमा के अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। Road Accident हावेरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक सफेद कार, जो हुबली की ओर जा रही थी, ने अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पार करते हुए हावेरी-धारवाड़ सीमा के पास हुबली से आ रही एक लाल कार से टकरा गई। Road Accident
READ MORE: Breaking News : अधिकारियों की गाड़ी पर अनाज से भरा ट्रक पलटा, नायब तहसीलदार, आरआई और पटवारी तीनों दबे…एक की हालत गंभीर
Road Accident लाल कार में चार लोग सवार थे, जिनमें 10-12 साल का एक बच्चा भी शामिल था। दुर्घटना में सभी की मौत हो गई, दो लोग मौके पर ही मृत हो गए, जबकि दो को हुबली के IMS अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। Road Accident
READ MORE: CG Murder : संतान नहीं होने को लेकर विवाद! शराब के नशे में पत्नी ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर पति को मौत के घाट उतारा, फिर हुई फरार
Road Accident हावेरी के एसपी अंशु कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, एक कार हुबली से बेंगलुरु की ओर जा रही थी, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। दूसरी कार शिगगांव से धारवाड़ की ओर आ रही थी। संभवतः यह कार तेज़ गति से चल रही थी, जिससे उसने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पार कर पहली कार से टकरा गई।
Haveri, Karnataka | 4 people died in a road accident under the Tadas Police Station area, where 2 cars collided after one of them lost control and jumped the divider on the national highway: Additional SP, Haveri
— ANI (@ANI) December 25, 2024
READ MORE: Accident News : हाईवे पर बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, एक घायल…वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार
Road Accident दुर्घटना में दो लोग मौके पर ही मृत हो गए और दो को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया। हम कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं और राजमार्ग को साफ कर शवों को आगे की प्रक्रिया के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।