Uttarakhand News : भीमताल के पास रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत, कई घायल
Uttarakhand News : भीमताल के पास रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत, कई घायल

Uttarakhand News : उत्तराखंड: उत्तराखंड के भीमताल के पास एक रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में करीब 27 लोग सवार थे, और यह भीमताल से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। हादसे के बाद बस लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।
Uttarakhand News : जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई। राहत दल ने कई घायलों को सुरक्षित निकाला। इस दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भीमताल के पास बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत और बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है और सभी यात्रियों की सकुशलता की कामना की।
READ MORE : Merry Christmas : Santa Claus हमेशा लाल कपड़े और सफेद दाढ़ी में ही क्यों आते हैं नजर, जानें क्या है इसकी वजह
Uttarakhand News : पुलिस ने भी इस हादसे पर बयान जारी किया है। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीना ने बताया कि भीमताल में रोडवेज बस खाई में गिरने से कई लोग घायल हुए हैं और राहत दल मौके पर भेजा जा रहा है। अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
READ MORE : Cyber Crime : सामाजिक सेवा के नाम पर ठगी, फायदे का सौदा बता कर 35 लाख से अधिक की ठगी