National

Google Drive Storage : आपका गूगल ड्राइव का स्टोरेज फुल हो गया है , तो इन तरीकों का करें इस्तेमाल

नई दिल्लीGoogle Drive Storage :  गूगल ड्राइव की स्टोरेज फुल हो जाना आम बात है. दिक्कत तब होती है जब आपका मोबाईल में बड़ी फाइल्स जैसे वीडियो, फोटोज और डॉक्यूमेंटस उस पर सेव हो जाता है और आपको काम करने में कई तरह की दिक्कतें आने लगती है. ऐसे में गूगल ड्राइव स्टोरेज को साफ करने के कई तरीके है जिसका इस्तेमाल करके आप इस समस्या से मुक्ति पा सकते हैं-

Read More : Google Search Alert : गूगल पर भूलकर भी ना सर्च ये चींजे, नहीं तो जानी पड़ सकती है जेल! साथ ही देना होगा भारी-भरकम जुर्माना

Google Drive Storage :  बता दे कि जब आपका गूगल ड्राइव भर गया हो तो आपको काम करने में कई तरह की दिक्कतें आएगी. जिससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको बड़ी फाइल्स हटानी होगी. इसके लिए सबसे पहले आपको माई ड्राइव पर क्लिक करें, फिर फाइल्स पर क्लिक करें, यदि आप इसे हटाना चाहते तो डिलीट का बटन दबाएं. आपके गूगल ड्राइव कई तरह के सुविधाओं से लैश होता है.

Read More : Online Security : ऑनलाईन सुरक्षा उपाय, गूगल पर सर्च नंबर का इस्तेमाल करने से बचें

Google Drive Storage :  इसलिए कई बार डिलीट करने के बाद भी उक् त डाक्यूमेंटस कही और सेव हो जाता है. ऐसे में ट्रैश में जाएं और और ट्रैश को खाली करने के लिए पहले ट्रैश को क्लिक करें फिर ईम्पटी ट्रैश बटन पर क् िलक करें. यदि आप अपने काम के अनुसार गूगल ड्राइव में और भी ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है तो आप गूगल वन की मेंबरशिप ले सकते हैं. जिसमें मिलने वाले दूसरे बेनिफिट्स भी ऑफर्स के साथ स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Aaditya Subhash Shrivastava

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम आदित्य सुभाष है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। मुझे वित्त और व्यवसाय के बारे में लिखने या किसी को बताने का बहुत शौक है। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको बिजनेस, फाइनेंस और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button