Kondagaon Crime : अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को फरसगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kondagaon Crime : अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को फरसगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kondagaon Crime : रामकुमार भारद्वाज/कोण्डागांव :-पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध नशेली मादक पदार्थ के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुये दिनांक 23.12.2024 को जरिये मोबाईल से मुखबीर सूचना प्राप्त होने पर जुगानी कैंप निवासी आसतोस बर्मन अपने घर बरामदा में अवैध रूप गांजा बिक्री करने हेतु रखा है।
Kondagaon Crime : सूचना पर जुगानी कैंप आसतोस बर्मन के घर बरामदा में घेराबंदी की गई जो मुखबीर के बताए अनुसार एक व्यक्ति ग्राम जुगानी कैंप आसतोस बर्मन के घर बरामदा में एक झिल्ली एवं एक प्लास्टिक के डिब्बा में गांजा के साथ पकड़े। आरोपी के नाम पता पूछने पर अपना नाम आसतोस बर्मन पिता जितेन्द्र बर्मन उम्र 48 वर्ष निवासी जुगानी कैंप थाना फरसगांव का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से कुल 1.282 किलोग्राम गांजा (कीमती 10 हजार रूपये) जप्त कर एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत् नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार आरोपी को रिमाण्ड पर भेजी जा रही है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिन्दे, सउनि किशोर प्रजापति, आरक्षक कृष्ण कुमार सोनवानी, रतिराम मण्डावी, नारायण शार्दूल, म.आर. हेमेश्वरी शार्दूल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।