Surajpur News: गरीबों के राशन पर डाका, ग्रामीण राशन न मिलने की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे
Surajpur News: गरीबों के राशन पर डाका, ग्रामीण राशन न मिलने की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे

Surajpur News: विष्णु कसेरा/सूरजपुर: चावल वाले बाबा के शासन में गरीबों को चावल नहीं मिल पा रहा है। संचालकों की मनमानी के कारण राशन वितरण में गड़बड़ियां हो रही हैं, और इससे गरीबों का राशन डाका डाला जा रहा है।
Surajpur News: सूरजपुर जिले के भैय्याथान ब्लॉक स्थित सुन्दरपुर गांव के ग्रामीण राशन न मिलने की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि राशन वितरण की जिम्मेदारी पराग महिला स्व सहायता समूह को दी गई है, लेकिन दिसम्बर माह का राशन अब तक उन्हें नहीं मिला है।
Surajpur News: ग्रामीणों के अनुसार, राशन न मिलने के कारण उनकी हालत यह हो गई है कि वे भूखों मरने की स्थिति में पहुंच चुके हैं। उन्होंने पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया, लेकिन वहां एक क्विंटल राशन भी उपलब्ध नहीं था। अब सवाल यह उठता है कि जो ग्रामीण राशन पर निर्भर हैं, वे कैसे जी पाएंगे?
Surajpur News: जब खाद्य अधिकारी से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें आपके माध्यम से जानकारी मिली है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल यह भी है कि अधिकारियों को पहले से क्यों नहीं जानकारी होनी चाहिए थी? क्या उनकी जिम्मेदारी नहीं है कि वे योजनाओं की सतत निगरानी करें ताकि ग्रामीणों को इस तरह की परेशानी न हो?अब देखना होगा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कब तक होता है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।