Chhattisgarh

Kusmi News: कुसमी के किसान मेला में पहुंचे सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा ने कही ये बात, बलरामपुर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने भी की शिरकत

Kusmi News: कुसमी के किसान मेला में पहुंचे सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा ने कही ये बात, बलरामपुर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने भी की शिरकत

राकेश भारती/कुसमी/बलरामपुर। कुसमी विकासखंड अंतर्गत जनपद पंचायत कुसमी के प्रांगण में सरगुजा सांसद, चिंतामणि महाराज,सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा ,बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद कटारा कुसमी जनपद पंचायत के सभागृह में उपस्थित हुए जहा सभी मुख्य अतिथि सहित मंचासिन अतिथियों सहित जन प्रतिनिधि सहित दूर दराज से आए हुए किसान द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत में छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर सभी उपस्थित मंचासीन अतिथियो का का बारी बारी से पुष्प गुच्छ माल्यार्पण करते हुए कुसमी एस डी एम करुण डहरिया, तहसीलदार शशिकांत दुबे , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी अभिषेक पांडेय, सहित कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।

 

Kusmi News:आज के इस किसान मेला के आयोजित कार्यक्रम में बलरामपुर कलेक्टर, सामरी विधायक, सहित सरगुजा सांसद द्वारा उपस्थित किसान एवम जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सबसे पहले बलरामपुर कलेक्टर द्वारा दूर दराज से आए हुए किसानों को बधाई देते हुए कहा गया की किसान के फसल पैदावार करने पर ही सभी प्रकार के व्यापार में वृद्धि देखने को मिलती है , आज के समय में किसान आलू, धान , पशुपालन सहित शासन द्वारा दिए जा रहे लाभान्वित योजनाओं के तहत सभी जगह विकास कर रहे है , जिससे खेती किसानी करने के साथ साथ किसान के बच्चे अच्छे तरह के विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे है, आप सभी जितने भी आज के इस सभा में किसान बैठे हुए है आप अपने अपने बच्चो को अच्छे से पढ़ाई कराने में ध्यान दीजिए जिससे आपके बच्चों को अच्छी तरह की शिक्षा प्राप्त हो सके।

 

 

 

 

Kusmi News:हम सभी को शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर अच्छे समाज में बिठाकर विचार कर अच्छे तरह से उन्नत प्रकार की खेती करनी चाहिए जिससे समाज के विकास के साथ साथ हम सभी का विकास हो सके , साथ ही शासन की योजनाओं को अच्छे तरह से भागीदारी निभाते हुए अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाना चाहिए ।

 

Kusmi News:सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा

Kusmi News:आज के इस किसान सप्ताह मेला कार्यक्रम के तहत सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा उपस्थित मंच को संबोधित करते हुए सभी का स्वागत करते हुए कहा गया की आज के दिन भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूरे छत्तीसगढ़ में किसान मेला का आयोजन किया गया है, भाजपा सरकार जो कहती है उसे पूरा करती है , सभी जगह मंडियों में किसानों की धान की खरीदी उन्हे उचित मूल्य देकर की जा रही है ,साथ ही पिछले समय का बकाया किसान भाइयों का बोनस का राशि भाजपा सरकार राज्य में बनते ही दीपावली के समय सभी किसानों के खाते में 2 वर्ष का बोनस की राशि को एक मस्त किसानों के खाते में डाल दिया गया , जिससे किसान खुश होकर उस राशि का उपयोग अपने अपने जरूरत मंद कार्यों में किया , जिससे किसान बहुत खुशी हुए, पिछले कांग्रेस की सरकार में गरीब व्यक्तियों का आवास जो किसी कारण बस नही बन पाया था उन सभी कार्यों को भाजपा की सरकार नरेंद्र मोदी की केंद्र की सरकार द्वारा तत्काल स्वीकृति दे दी गई है जिससे पूरे छत्तीसगढ़ में प्रधान मंत्री आवास का निर्माण ग्रामिज अंचलों में बहुत ही तेजी के साथ किया जा रहा है ।

 

 

 

 

Kusmi News:महतारी वंदन योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को प्रत्येक माह शासन द्वारा 1000 एक हजार रुपए की राशि उनके खाते में डाल दी जा रही है जिससे महिला ये आत्म निर्भर होकर अपना जीवनयापन अच्छे से कर सके प्रधान मंत्री जन मन योजना के अंतर्गत सभी जगह स्कूल , पेय जल , सड़क , का निर्माण बहुत ही तेजी के साथ किया जा रहा है जिससे दुरस्त अंचल में रहने वालीं अनुसूचित जन जाति के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके । हमारे क्षेत्र में मिर्ची , एवम टमाटर की खेती ज्यादा मात्रा में यहां के किसान खेती करते है जिसे यूपी, बिहार , झारखंड राज्य में यहां के किसान भाई बिक्री करते है जिसके चलते बाहर से आने वाली पिकअप वाहन बहुत ही तेज चलते है जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है इस विषय में बलरामपुर कलेक्टर से बलरामपुर एस पी से बात करते हुए तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखवाने की बात कहते हुए धीमी गति से वाहन चलाने की हिदायत देने की बात कही गई जिससे दुर्घटना घटित न हो सके । सामरी विधायक द्वारा स्वयं अपने आप को आज के इस किसान मेला में उपस्थित होने पर सभी किसान भाइयों को मंच से बधाई देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी गई ।

 

 

Kusmi News:सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज

Kusmi News:आज के इस किसान सप्ताह मेला में जनपद पंचायत कुसमी के सभा कक्ष में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा उपस्थित सभी सभाकक्ष के मंचासिन अतिथि सहित जन प्रतिनिधि एवम किसानों को संबोधित करते हुए कहा गया की आज भाजपा शासन काल को एक वर्ष पूर्ण होने के तारतम्य में आयोजित आज के इस किसान सप्ताह मेला में उपस्थित सभी किसान भाइयों सहित मंचासिन अतिथि एवम जनप्रनिधिगण को स्वागत करते हुए इस मंच से बधाई देता हूं आज सभी को बताना चाहूंगा की इस क्षेत्र में किसान पहले की अपेक्षा वर्तमान समय में काफी अच्छे तरह से धान,मक्का , आलू, टमाटर, मिर्ची , एस्ट्रा वेरी की खेती करने के साथ साथ मधुमक्खी पालन भी कर रहें है जिससे अच्छे प्रकार की आय किसान भाइयों को अर्जित हो रही है.

Kusmi News:पहले से किसान भाइयों में खेती करने की मंशा काफी देखने को मिल रही है कोई भी जगह ऐसा नहीं है जहा आज के समय में खेती नही की जा रही है , यह बहुत ही किसान भाइयों के लिए अच्छी बात है अच्छे से खेती करते हुए अपनी आय को अच्छे से बढ़ाए , केंद्र की मोदी की भाजपा सरकार सहित राज्य की विष्णु देव की भाजपा सरकार किसानों को अनेकों प्रकार की लाभवानवित योजनाओं के तहत काफी छूट देते हुए खाद बीज सहित अन्य प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रही है उससे लाभ उठा कर अपना जीवन को अच्छे से जीने की कोशिश करें, साथ ही श्रीविधि तकनीक से खेती करने। की सलाह किसानो को दी गई , जिससे अच्छे प्रकार से खेती से पैदावारी करते हुए लाभ कमाया जा सके।

 

 

 

Kusmi News:सामरी पाठ में ज्यादातर किसानों का फौती , नामांतरण , बटवारा के साथ साथ अधिकांश जमीनों का ऑन लाइन नही होने के चलते बलरामपुर कलेक्टर से इस प्रकार की समस्या से तत्काल निदान कराने की बात कही गई ,जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना न पड़े, इसके साथ साथ उपस्थित सभी किसानों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई , गौ का पूजा करते हुए किसान सप्ताह मेला को अच्छे से मनाया गया ।

Kusmi News:सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा घिर्रा मेला का फीता काटकर किया गया मेला का शुभारंभ

Kusmi News:आज वर्षो से चली आ रही इस क्षेत्र की परंपरा के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष घिरा मेला का आयोजन 20 दिसंबर से किया 05 जनवरी तक इस मेला का आयोजन किया जाता है जिसे देखने के लिए दूर दराज से ग्रामीण इलाको से लोग ज्यादातर आते है इसी तारतम्य में आज सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा घिरा मेला का कुसमी में फीता काट कर मेला का शुभारंभ किया गया, तथा फुल्की चाट का सेवन कर मेला घूमकर मेला का आनंद उठाया गया ।

Kusmi News:आज के इस किसान सप्ताह मेला के अवसर मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, नव नियुक्त बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद कटारा, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह , जिला पंचायत सदस्य हीरामुनी निकुंज , कुसमी एस डी एम करुण डहरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी अभिषेक पांडेय, बीईओ रामपथ यादव, तहसीलदार शशिकांत दुबे , जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत पैकरा ,भाजपा के वरिष्ठ नेता केदार गुप्ता, अरविंद तिवारी , राकेश भारती , विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण पैकरा , संजय जायसवाल , राजेश्वर गुप्ता,रमेश गुप्ता,विजय गुप्ता, अशोक सोनी सहित कृषि वरिष्ठ विस्तार अधिकारी कुसमी , समस्त आर,ई,ओ, सहित काफी संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति के साथ साथ क्षेत्र से काफी संख्या में किसान उपस्थित होकर आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योजना दिए ।

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button