Organized Parking : यातायात विभाग परिवहन विभाग द्वारा मंदिर हसौद के एचपीसीएल व भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधकों के साथ व्यवस्थित पार्किंग के संबंध में ली गई बैठक

सड़क पर वाहन पार्किंग करने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही
तीन बार से अधिक नो पार्किंग कार्यवाही पर वाहनों का परमिट निरस्त करने एवं ड्राइवर का लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही जाएगी
रायपुर । Organized Parking : यातायात पुलिस परिवहन विभाग द्वारा मंदिर हसौद के हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के गैस प्लांट एवं भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में सुरक्षा मानकों का पालन, सड़क पर वाहनों के पार्किंग नही करने तथा अपने परिसर के भीतर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की स्थिति के संबंध में आज परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से डिपो व गोदाम के प्रबंधक एवं जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक ली गयी।
Read More : Big Breaking : बंटी बबली की जोड़ी ने ठगे लाखों रूपए, नौकरी लगाने का दिया झांसा.. जाने क्या है पूरा मामला
Organized Parking : बैठक में पुलिस विभाग से सतीश ठाकुर, गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, सचिन सिंह थाना प्रभारी मंदिर हसौद, अनिस बघेल परिवहन निरीक्षक, निरीक्षक नवल किशोर कश्यप यातायात थाना अटल नगर, एचपीसीएल से कमलेश साहू तथा भारतीय खाद्य निगम से पुलकित माहेश्वरी एवं अन्य जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित थे।
Read More : Big Breaking : NIA को मिली बड़ी सफलता, नक्सली बांद्रा ताती को किया गिरफ्तार, 10 जवानों की हत्या का है मुख्य आरोपी
Organized Parking : भारतीय खाद्य निगम के मैनेजर पुलकित ने बताया कि प्रतिदिन 80 गाड़ियों को प्रतिदिन टोकन देते है, जबकि भारतीय खाद्य निगम भंडार गृह के भीतर लगभग 200 भारी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है। कोई भी वाहन गोदाम के बाहर सड़क पर खड़ी नही होती है। एचपीसीएल के कमलेश साहू ने बताया कि उनके संस्थान के भीतर 200 वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल नया विकसित हो रहा है, जो कि आगामी 02 माह में वह पूर्ण हो जाएगा। उक्त निर्माणाधीन पार्किंग स्थल में भी वर्तमान में वाहनों को अस्थायी रूप से पार्किंग करा रहे है।
Read More : CG Breaking : कांस्टेबल भर्ती से जुड़े आरक्षक ने किया सुसाइड, पूर्व CM बघेल ने साय सरकार पर साधा निशाना, CBI जांच की रखी मांग
Organized Parking : पार्किंग के लिए सख्त नियम तय किया जा रहा है, पार्किंग स्थल निर्माण होने के पश्चात डिपो क्षेत्र से बाहर वाहन मुख्य मार्ग या सर्विस रोड पर पार्किंग करने पर वाहनों को डिपो में प्रवेश नही दिया जाएगा। पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों ने डिपो एवं गोदाम संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सड़क पर नोपार्किंग में वाहन खड़े करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी साथ ही 03 बार कार्यवाही होने पर वाहन का परमिट निरस्त करने और ड्राइवर का लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की जावेगी। राजस्थान के जयपुर में हुए सड़क हादसा को देखते हुए गोदाम एवं डिपो में सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जावे।
बैठक लेने के साथ ही सड़क पर सर्विस रोड के किनारे खड़े वाहनों को इंटरसेप्टर वाहन टीम द्वारा अनाउंस कर हटाया गया तथा 12 टैंकर / ट्रक वाहनों पर नो पार्किंग के तहत ई-चालान की कार्यवाही की गई।