CG News : जंगल में छोडऩे के बाद बूढ़ा तालाब के पास देखा गया भालू, रेस्क्यू कर रायपुर के जंगल सफारी में छोड़ा गया..

माकड़ी । CG News : शुक्रवार को सुबह करीबन 4:00 बजे बूढ़ा सागर तालाब में भालू को देखा गया जिसको वन विभाग के द्वारा जंगल में छोड़ दिया गया था परंतु वह पुनः जंगल से मंदिर के पीछे वाले तालाब के पास फिर से आ गया उसके बाद देखा गया कि उसके सिर पर भी चोंटे लगी हैं,
Read More : CG News : रील्स वाली टीचर मैडम को डिस्टर्ब किया तो,.. मिलती है छात्रों को टीसी देने की धमकी,.. जानें क्या है पूरा मामला
जिसे वन विभाग के अमरावती रेंज कोंडागांव एवं माकड़ी रेंज के अधिकारी वहां पहुंचे पहुंच कर रेस्क्यू कर पकड़ कर प्राथमिक उपचार के पश्चात जंगल सफारी रायपुर भेज दिया गया। माकड़ी रेंजर अशरफ अहमद कुरेशी, अमरावती रेंजर प्रतीक वर्मा, डिप्टी रेंजर मकड़ी विजय कुमार परमार , अमरावती डिप्टी रेंजर सोनू निषाद,दिनेश कुमार नेताम, रमेश कुमार पोयाम, माकड़ी रेंज में पदस्थ समस्त सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे।
Read More : CG Suicide Case : धर्मांतरण का दबाव बनाने युवक ने की ख़ुदकुशी, लाश के पास मिली बाइबिल
CG News : वन विभाग के एसडीओ आशीष गोटरीवाल ने को बताया
इसकी जानकारी हमको सुबह ही प्राप्त हुई थी एक भालू जो है बंधा पारा माकड़ी में जो तालाब है उसके किनारे देखा गया है और पास जाकर अवलोकन किया तो उसके फोरहेड में घाव के निशान दिखाई दे रहे हैं जो की एक्सीडेंट के लग रहे हैं वह घाव कुछ दिन पुराने लग रहे हैं,
क्योंकि उसमें से बदबू आ रही है इसे पता चल रहा है कि वह घाव कुछ दिन पुराना है जैसे ही हमको यह जानकारी प्राप्त हुई तो हम तत्काल हमने उसे पर रेस्क्यू करने का प्रयास किया और जो पशु चिकित्सा है माकड़ी के उनको बुलाया गया सबसे पहले भालू को पकड़ के प्राथमिक उपचार किया गया और उसके आगे अच्छे इलाज के लिए उसको जंगल सफारी रायपुर भेज दिया गया।
Read More : CG NEWS : भूपेश बघेल ने दागे सवाल, कहा – चुनाव के समय ही होती है रोहिंग्या और घुसपैठिए की बात, पढ़िए गृहमंत्री का जवाब
CG News : पशु चिकित्सक डॉक्टर प्रिया गजभिये ने बताया भालू को जो फोरहेड में चोंटे आए हैं वह स्वयं के ही नाखून से खरोचे जाने की वजह से आया है और यह घाव करीबन 15 दिन पुराना है छोटा सा घाव है जिसको उसने स्वयं से ही नाखून से खरोच कर बड़ा कर दिया और उसमें मक्खियों ने अंडे दिए और वहां से इल्लिया भी निकल रही थी जिसे घाव और ज्यादा बढ़ गया हमने उसको इंजेक्शन लगाया और उसका प्राथमिक उपचार कर दिया है अब उसको जंगल सफारी रायपुर भेज दिया गया है उसको ठीक होने में करीबन एक सप्ताह लग जाएगा।