Surajpur News : शराबी डाक प्रभारी के कारण हो हल्ला, मितानिनों की हड़ताल, सीएचएमओ आफिस में जमकर बवाल, देखें वीडियो
Surajpur News : शराबी डाक प्रभारी के कारण हो हल्ला, मितानिनों की हड़ताल, सीएचएमओ आफिस में जमकर बवाल, देखें वीडियो

Surajpur News : विष्णु कसेरा /सूरजपुर: सूरजपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली लगातार सुर्खियो में बनी हुई है, जहां पिछले दिनो शराबी डाक्टर का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वही आज शराबी डाक प्रभारी के कारण हो हल्ला हुआ, जहां मितानिनों की हडताल समाप्त करने के ज्ञापन देने के समय सीएचएमओ आफिस में जमकर बवाल हुआ.
Surajpur News :आवक जावक प्रभारी ने मितानिन से हाथापाई कर दी जिसको लेकर मितानिनों का गुस्सा फुट पडा और जमकर विवाद हुआ. दरअसल पुरे प्रदेश में मितानिन अपनी मांगो को लेकर बिते कई दिन से हडताल पर थी,,जहा आज मितानिनों की मांग पुरी होने पर मितानिनों के द्वारा हडताल समाप्ति व काम पर वापस आने सबंधि आवेदन देने जिला मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधिकारी के दफ्तर पहुंची थी.
Surajpur News:जहां आवक जावक प्रभारी ने आवेदन लेने से इंकार करते हुए आदेश कि कांपी लगाने की बात कहने लगे,,जहा मितानिनों से डाक प्रभारी ने अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए गाली गलौच करने लगे,,वही एक मितानिन का गिरेबान पकड कर मारपिट करने लगा,,जिससे सभी मितानिन भड़क गई और जमकर बवाल होने लगा,,जहां मितानिनों ने आवक जावक प्रभारी जोयस लकडा पर शराब के नशे में गंदी गाली देने और मारपिट का आरोप लगाया है,और कडी कार्यवाही करने की मांग कि है,,वही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कहा की डाक प्रभारी कि ब्लड सेंपल ले जांच कराई जा रही है,,और कडी कार्यवाही कि जाएगी,,वही मितानिनों से बात होने कि भी बात कही,,गौरतलब है कि डाक प्रभारी वन मितानिनों के बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया।