Women’s Asia Cup 2024 : श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, खिताब के लिए इस टीम से हो सकती है भिड़ंत
Women's Asia Cup 2024 : श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, खिताब के लिए इस टीम से हो सकती है भिड़ंत

नई दिल्ली | Women’s Asia Cup 2024 : टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ACC U19 महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इस जीत में आयुषी शुक्ला का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए. आयुषी शुक्ला को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया.
READ MORE: Benefits of Drinking Juice : दिल से लेकर सेहत के लिए वरदान हैं ये जूस, जानें कैसे मिलेगा फायदा
Women’s Asia Cup 2024 लो स्कोरिंग इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की अंडर-19 टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 98 रन ही बना पाई. श्रीलंका की ओर से कप्तान मनुडी नानायक्कारा ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए.
READ MORE: Future of Education in Bastar : नक्सलवाद के चुनौतियों के बीच शिक्षा का झंडा बूलंद हो रहा है बस्तर के सुदूर जंगलों में..पढ़े पूरी खबर
भारत ने श्रीलंका के स्कोर के जवाब में महज 14.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 99 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह पक्की की. भारतीय टीम की ओर से गोंगाडी त्रिशा ने 32 रन और जी कमलिनी ने 28 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
READ MORE: OMG : जंगल में मिला अज्ञात ‘कुबेर’ का खजाना 15 करोड़ कैश और 55 किलो सोना..जाने क्या है पूरा मामला
Women’s Asia Cup 2024 भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही, और सलामी बल्लेबाज ईश्वरी असवारे तीसरी गेंद पर ही रन आउट हो गईं. बाएं हाथ की स्पिनर चामोदी प्रबोदा (3/16) ने तीन भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर श्रीलंका को मैच में वापसी का मौका दिया, लेकिन जी कमलिनी (28) और गोंगाडी त्रिशा (32) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
READ MORE: One Nation-One Election: One Nation-One Election’पर बनी JPC कमेटी के अध्यक्ष बने भर्तृहरि महताब, 39 सदस्यों में प्रियंका गांधी भी शामिल
इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में अपनी यात्रा की शुरुआत की थी. पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में नेपाल को हराया. फिर सुपर-4 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश और श्रीलंका को हराकर फाइनल में स्थान बनाया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत पहली बार आयोजित हो रहे ACC U19 महिला एशिया कप 2024 का खिताब जीतने में सफल हो पाता है या नहीं.