Chhattisgarh
CG News: मार्निंग वॉक में करतला बस्ती में घुसा आया जंगली हाथी, देखें वीडियो…
CG News: मार्निंग वॉक में करतला बस्ती में घुसा आया जंगली हाथी, देखें वीडियो…

कोरबा। CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आए दिन जंगली हाथियों आतंक मचाते रहते हैं। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे फिर से एक घायल हाथी जंगल से निकल कर करतला गांव के अंदर आ गया, और महाविद्यालय के सामने से बस्ती में घुसने की कोशिश करने लगा।
CG News: जंगली हाथी को बस्ती के करीब देखकर सैंकड़ों की सख्या में ग्रामीणों ने हाथी को गांव से बाहर खदेड़ने की कोशिश की। ग्रामीणों के शोर मचाने से आखिरकार हाथी गांव से दूर चला गया। हालांकि इस हाथी के दोबार गांव में घुस आने की संभावना बनी हुई है। हालांकि पुलिस कर्मचारी और वन विभाग की टीम हाथी पर नजर बनाए हुए है।