Mahasamund Breaking: तहसील कार्यालय में ACB का छापा, कोटवार से इस काम के एवज में ले रहा था रिश्वत
Mahasamund Breaking: तहसील कार्यालय में ACB का छापा, कोटवार से इस काम के एवज में ले रहा था रिश्वत

Mahasamund Breaking: महासमुंद। महासमुंद जिले में एन्टी करप्शन ब्यूरों की टीम ने रिश्वतखोर कानूनगो शाखा प्रभारी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कानूनगों शाखा प्रभारी के विरूद्ध गांव के कोटवार ने रिश्वत मांगन की ACB में शिकायत की थी। जिस पर एक्शन लेते हुए ACB की टीम ने आज तहसील कार्यायल में रेड कर कानूनगो शाखा प्रभारी माईकल पीटर को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Mahasamund Breaking: जानकारी के मुताबिक पूरा मामला महासमुंद जिला के पिथौरा तहसील कार्यालय का है। यहां के तहसील कार्यायल में कानूनगो शाखा प्रभारी के पद पर माईकल पीटर की पोस्टिंग है। सरकारी कार्य के एवज में माईकल पीटर द्वारा लगातार पैसों की मांग की जा रही थी। बताया जा रहा है कि गांव के कोटवार राजू चौहान को पिछले दिनों शिकायत के बाद निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद से कोटवार लगातार अपनी बहाली के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा था।
Mahasamund Breaking: आरोप है कि तहसील के कानूनगो शाखा प्रभारी माईकल पीटर ने कोटवार से उसकी बहाली के लिए 50 हजार रूपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत राजू चौहान ने ACB से कर दी। उक्त शिकायत पर आज ACB की टीम ने तहसील कार्यालय में छापामार कार्रवाई की। जहां निलंबित कोटवार राजू चौहान से 25 हजार रूपये रिश्वत की पहली किश्त लेते कानूननगो शाखा प्रभारी गिरफ्तार हो गया। कैमिकल लगे नोट के बंडल के साथ रंगे हाथों पकड़ाये कानूनगो शाखा प्रभारी को ACB की टीम ने अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है। वहीं तहसील कार्यायल में ACB की रेड के बाद हड़कंप मच गया है।