Terrorist Attack : थाने में धमाका, घरों के शीशे चटखे, आतंकी संगठन ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी..जाने क्या है पूरा मामला

चंडीगढ़ । Terrorist Attack : आतंकी संगठन भले ही पहले से कमजोर हुए हो, परन्तु वे अपनी मौजूदगी बनाए रखने अपनी हरकतों से बाज भी नहीं आते. मंगलवार आज सुबह पंजाब के अमृतसर, इस्लामाबाद पुलिस थाने में तडक़े साढ़े तीन बजे ही बम धमाका हो गया. धमाका उस स्थान पर किया गया जहां पर जब्त की गई गाडिय़ां खड़ी थी.
Terrorist Attack : बताया जाता है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. आवाज सुनकर लोग अपने घर से बाहर निकल आए. कुछ समय के लिए चारो तरफ अफरा तफरी मच मच गई. घटना के कुछ देर बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से सेना के अधिकारी भी वहंा पहुंच गए और घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया.
Terrorist Attack : जानकारी अनुसार आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने जीवन फौजी के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर धमाके की जिम्मेदारी ली है.