Kondagaon News: आवास मित्र के साथ ठेकेदार बनकर पहुंचे और दिया ठगी की घटना को अंजाम
Kondagaon News: आवास मित्र के साथ ठेकेदार बनकर पहुंचे और दिया ठगी की घटना को अंजाम

Kondagaon News : रामकुमार भारद्वाज/कोण्डागांव :- छत विहीन परिवारों का सपना होता है उनके पास भी अपना खुद का आवास हो, ऐसे परिवारों को आवास मुहैया कराने सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही, जिन विभागीय अधिकारियों पर आवासों के जमीनी क्रियान्वयन की जिम्मेदारी है, उनकी ही उदासीनता के कारण समय पर आवास पूर्ण नहीं होने से हितग्राही आवास से वंचित हो रहे।
Kondagaon News: आवास योजना की सूची जारी होते ही ग्राम बरकई में ठेकेदार बनकर कुछ लोग आवास मित्र के माध्यम से हितग्राहियों तक पहुंचे और हितग्राहियों के आवासों को पंचायत की ओर से बनाकर देने का प्रलोभन देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया, हितग्राही उनके झासे में आए और पहला किस्त की राशि निकालकर उनको दे दिया, उसके बाद राशि लेकर ठेकेदार गायब गए है, ग्रामीणों की माने तो माकड़ी ब्लॉक के ग्राम बरकई और नालाझर के 7 से 8 हितग्राहियों से इसी तरह ठगी की घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही।आवासों की राशि में ठगी के इस खेल में पंचायत के लोगों की भूमिका भी संदेह के दायरे में है।
READ MORE: Chhattisgarh Assembly Session : ठंड में गर्माया शीतकालीन सत्र, हंगामा, नारेबाजी, भूपेश बघेल ने सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
Kondagaon News: महीने भर में बनाकर दे देंगे कहा था–
Kondagaon News: जिले के माकड़ी ब्लाक के ग्राम बरकई निवासी रनसाय मरकाम का दावा है पंचायत वालों ने उनके नाम से दो साल पहले आवास स्वीकृत होने की बात कही, उसके बाद पवन पांडे के बेटे के साथ दो अन्य व्यक्ति मेरे घर पहुंचे और आवास को तत्काल महीने भर में बनाना है, हम बनाकर देंगे बोलकर मेरे को पहला किस्त निकालने बोले, उनके साथ चॉइस सेंटर में गया और दो बार में 25 हजार रूपए निकाल कर उनको दे दिया,पैसे देने के बाद वे लोग आए ही नहीं,हमने भी मकान बनाना छोड़ दिया था,फिर इसी साल बरसात के समय मुझे घर बनाने के लिए नोटिस मिला,राशन रोके थे,उसके बाद अपना पैसा लगाकर घर बना रहा हूं, अभी तक दो किस्त निकाल चुका हूं।
Kondagaon News: पवन पांडे दो अन्य लोगों को हमारे घर लाया था–
Kondagaon News: माकड़ी ब्लॉक की बरकई निवासी गनेशवरी मरकाम का दावा है उसके नाम से आवास स्वीकृत होने के बाद पिछले साल पवन पांडे दो अन्य व्यक्तियो को हमारे घर में लाया, उन्होंने आवास को ठेके में बनाकर देने के लिए मुझे पैसा निकाल कर देने बोले, पहली किस्त की राशि निकालकर उनको देने के बाद आवास बनाने आए ही नहीं, अब फसल होने के बाद ही आवास को बनाऊंगी।
Kondagaon News: माकड़ी ब्लाक में 5877 आवास मंजूर किए गए हैं–
Kondagaon News: जनपद कार्यालय के आवास साखा से मिली जानकारी के मुताबिक आवास योजना के तहत 2016 से अब तक माकड़ी ब्लॉक में कुल स्वीकृत आवासों की संख्या 5877, पूर्ण हुए आवासों की संख्या 2112, कुल प्रगतिरत आवासों की संख्या 3765 है।
Kondagaon News: राशि देने की जानकारी मुझे नहीं है– पवन
Kondagaon News: राम पवन पांडे, आवास मित्र बरकई का दावा है पंचायत में आवास सूची और एफिडेविट लेकर कुछ लोग पहुंचे थे, सरपंच के कहने पर मैंने हितग्राहियों के घरों को दिखाया था, राशि देने की मुझे जानकारी नहीं।
READ MORE: मुश्किल में फंसे सिंगर Udit Narayan! कोर्ट ने लगाया जुर्माना, पत्नी से जुड़ा है केस, जानिए पूरा मामला
Kondagaon News: अधूरे आवास के मामले का पता करवाता हूं– जपं सीईओ
Kondagaon News: इस मामले पर जनपद पंचायत माकड़ी मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र धुर्डे ने कहा आपने संज्ञान में लाया है, अधूरे आवास मामले का पता करवाता हूं।