Crime Branch : OMG! थाना खुले हो गए 10 साल, अब दर्ज हुई पहली FIR…जानिए, इस कारण नहीं हो रही थी कार्रवाई
Crime Branch : OMG! थाना खुले हो गए 10 साल, अब दर्ज हुई पहली FIR...जानिए, इस कारण नहीं हो रही थी कार्रवाई

भोपाल | Crime Branch : जबलपुर शहर में 10 साल पहले क्राइम ब्रांच थाना स्थापित किया गया था, लेकिन अब तक यहां पहली बार एफआइआर दर्ज की गई है. यह घटना चौंकाने वाली है क्योंकि अधिकारियों की लापरवाही के कारण यहां न तो एफआइआर दर्ज हो रही थी और न ही विवेचना की जा रही थी. हाल ही में यह पहली एफआइआर साइबर अपराध से संबंधित दर्ज की गई है.
READ MORE: 7th pay Commission Arrears Payment Order : नए साल से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, 27 महीने का एरियर मिलेगा: मंत्रीजी ने दी जानकारी
2014 में जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में क्राइम ब्रांच थाने स्थापित किए गए थे और इसके बाद क्राइम ब्रांच को एफआइआर दर्ज करने, विवेचना करने और थानों को संबंधित सभी अधिकार सौंपे गए थे. बावजूद इसके क्राइम ब्रांच की टीम अगर किसी अपराधी को पकड़ती, तो उसे संबंधित थानों में सौंप दिया जाता था.
READ MORE: IND vs AUS 3rd Test Day-4 : एक बार फिर फेल हुए रोहित शर्मा, केएल भी 84 रन बनाकर आउट, भारत पर फॉलो ऑन का खतरा
Crime Branch कुछ समय पहले तक क्राइम ब्रांच की कमान एएसपी समर वर्मा के पास थी, लेकिन हाल ही में एक आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत क्राइम ब्रांच में थाना प्रभारी की नियुक्ति की गई है. अब एएसपी को सुपरविजन के लिए अधिकृत किया गया है.
READ MORE: Rajim Breaking : अनियंत्रित हुआ बस, सडक़ों पर मची अफ रा तफ री,..जाने कहां का हादसा
पहला मामला एक साइबर अपराध से जुड़ा है, जिसमें एक युवती सोनम यादव ने 70 वर्षीय मसूद हुसैन से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर 29 खातों में 53 लाख रुपए जमा करवा लिए. यह मामला 20 नवंबर तक 53 लाख की धोखाधड़ी का है. इसी मामले में अब पहली बार एफआइआर क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज की गई है.
READ MORE: Bike Starting Problems : ठंड के मौसम में बाइक नहीं हो रही स्टार्ट? तो अपनाएं ये 5 टिप्स
Crime Branch एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि शासन के नोटिफिकेशन के आधार पर क्राइम ब्रांच थाने को पूर्ण थाना घोषित किया गया था, और अब इसमें पहला साइबर अपराध का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.