Chhattisgarh Police Bharti : छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई, प्लाटून कमांडर सहित 341 पदों पर भर्ती, आवेदन की प्रक्रिया शुरू
Chhattisgarh Police Bharti: छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई, प्लाटून कमांडर सहित 341 पदों पर भर्ती, आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Chhattisgarh Police Bharti: रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई और प्लाटून कमांडर सहित 341 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अब 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
Chhattisgarh Police Bharti: पहले इस भर्ती के लिए 23 अक्टूबर से 21 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, लेकिन इस बार आवेदन में कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले पुरुष उम्मीदवारों के लिए लंबाई का मानक न्यूनतम 168 सेमी और सीने का माप बिना फुलाए 81 सेमी, जबकि फुलाकर 86 सेमी निर्धारित किया गया था। अब अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के उम्मीदवारों को ऊंचाई और सीने के माप में छूट दी गई है। एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 163 सेमी और सीने का माप बिना फुलाए 78 सेमी और फुलाकर 83 सेमी रखा गया है।
Chhattisgarh Police Bharti: यह संशोधन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) द्वारा जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किया है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
Chhattisgarh Police Bharti: इस भर्ती में कुल 341 पदों पर नियुक्ति होगी, जिसमें से 278 पद एसआई के, 19 सूबेदार, 11 उप निरीक्षक (विशेष शाखा), 14 प्लाटून कमांडर, 4 उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह), 1 उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), 5 उप निरीक्षक (कंप्यूटर), और 9 उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) के हैं।
Chhattisgarh Police Bharti: एसआई, सूबेदार, और प्लाटून कमांडर के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। जबकि, एसआई (अंगुल-चिन्ह) और एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के लिए गणित, भौतिकी, और रसायन के साथ बीएससी या समकक्ष डिग्री आवश्यक है। वहीं, एसआई (कंप्यूटर) और एसआई (साइबर क्राइम) के लिए बीसीए, बीएससी (कंप्यूटर) या समकक्ष डिग्री चाहिए।
READ MORE: Surajpur News: : नशे में धुत डॉक्टर का वीडियो हुआ वायरल, ठीक से बोल भी नहीं पा रहा, देखें वीडियो
Chhattisgarh Police Bharti: भर्ती की प्रक्रिया
Chhattisgarh Police Bharti: चयन प्रक्रिया में शारीरिक माप, साक्षात्कार, प्रारंभिक लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल है। शारीरिक माप जनवरी में शुरू हो सकता है, और इसके साथ ही दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी। इसके बाद 300 अंकों की प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय मिलेगा। लिखित परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए 20 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन होगा।
READ MORE: Sanjay Marathe Death: छोड़ गए संगीत की समृद्ध विरासत, नहीं रहे गायक पंडित संजय राम मराठे