Chhattisgarh News : नगर निगम चिरमिरी में एक सप्ताह से घूम रही मादा बाघ का किया गया रेस्क्यू, 3 एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम ने किया ट्रैक्यूलाइज
Chhattisgarh News : नगर निगम चिरमिरी में एक सप्ताह से घूम रही मादा बाघ का किया गया रेस्क्यू, 3 एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम ने किया ट्रैक्यूलाइज

कोरीया | Chhattisgarh News : जिले के नगर निगम चिरमिरी में पिछले एक सप्ताह से रिहायशी क्षेत्र में विचरण कर रही मादा बाघिन को ट्रैक्यूलाइज कर सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया गया है. वन मुख्यालय रायपुर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, बाघिन को किसी टाइगर रिजर्व में छोड़े जाने की तैयारी है. हालांकि, अचानकमार के जंगल में उसे छोड़ने की अधिक संभावना जताई जा रही है. पिछले कुछ दिनों से मादा बाघ चिरमिरी क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के आस-पास देखी जा रही थी, जिससे उसकी ट्रेन से कटने का खतरा भी था. इस संबंध में वन विभाग ने रेलवे प्रबंधन को भी पत्र भेजा था.
READ MORE: Breaking News : पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, कुछ पुलिस की हिरासत में
सोमवार को सरगुजा से वन संरक्षक वन्यप्राणी केआर बढ़ई की अगुवाई में विशेषज्ञ टीम का गठन किया गया, जिसमें कानन पेंडारी से डॉ. पीके चंदन, तमोर पिंगला एलीफेंट रेस्क्यू सेंटर से डॉ. अजीत पांडेय और जंगल सफारी रायपुर से डॉ. वर्मा शामिल थे. इन विशेषज्ञों की निगरानी में बाघिन को शाम करीब 4 बजे ट्रैक्यूलाइज कर सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया.
READ MORE: Upcoming Movies And Web Series : 16 से 22 दिसंबर के बीच ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, यहां देखें लिस्ट
रेस्क्यू के दौरान मादा बाघ को हल्दीबाड़ी बघनच्चा दफाई के पास जंगल में ट्रैक्यूलाइज किया गया, फिर उसे ग्रीन नेट से ढककर पिंजरे में डाला गया और वन विभाग के ट्रक में लोड कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. ट्रैक्यूलाइज होने के बाद बाघिन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे.
READ MORE: Ashish Patel News: घूसखोरी के आरोप पर बोले योगी के मंत्री आशीष पटेल: पीएम मोदी के आदेश पर एक सेकंड में इस्तीफा दे दूंगा
वन संरक्षक केआर बढ़ई ने बताया कि बाघिन का रेस्क्यू बहुत सावधानी से किया गया है और रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब वन मुख्यालय रायपुर से प्राप्त निर्देशों के बाद उसे उचित टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा.