Mardaani 3 : इंतजार हुआ ख़त्म, रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ फिल्म का हुआ ऐलान, जानें कब रिलीज होगी फिल्म…

मुंबई। आज ‘मर्दानी 2’ (Mardaani 3) की रिलीज़ एनिवर्सरी पर, यशराज फिल्म्स ने फैंस को तोहफा देते हुए ऑफिशियली तौर पर ‘मर्दानी 3’ की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही यशराज फिल्म्स ने अपने इंस्टा अकाउंट में मर्दानी 3 की अलाउंसमेंट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इंतजार खत्म हुआ।
बता दें कि रानी मुखर्जी एक बार फिर से बहादुर पुलिस अफसर की भूमिका में नज़र आएंगी। रानी मुखर्जी मर्दानी 3 में शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापस आ रही हैं।
Read More : Allu Arjun Arrested : अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार, इस मामले पर पुलिस ने लिया एक्शन Mardaani 3
Mardaani 3: यशराज फिल्म्स की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘मर्दानी’ पिछले 10 सालों से दर्शकों का दिल जीत रही है, और हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सोलो फीमेल – लीड फ्रेंचाइज़ी बन चुकी है। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी 90 दशक से फिल्मी सिनेमा की दुनिया में राज कर रहीं हैं, और आज भी इस इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। हालांकि रानी मुखर्जी अब बहुत ज्यादा फिल्में नहीं कर रहीं हैं, लेकिन जब भी उनकी नई फिल्म आती है तो बड़े पर्दे पर धमाल मचा देती है।
Mardaani 3: रानी मुखर्जी नें इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी से न केवल अपार प्यार पाया है बल्कि सिनेमा – प्रेमियों के बीच एक स्टेटस हासिल किया है. वहीं अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट की अनाउंसेंट कर दी गई है अप्रैल 2025 से ‘मर्दानी 3’ की शूटिंग शुरू हो रही हैं। मर्दानी 3 अगले साल नहीं, बल्कि 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यानी कि मर्दानी 3 के लिए दर्शकों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा।