Allu Arjun : नासा का वैज्ञानिक बन गया पुष्पा, पुष्पराज, बोला- झूकेगा नई मैं..

नई दिल्ली । Allu Arjun : फिल्मों की खुमारी सर चढक़र बोलता है, इसका ताजातरीन उदाहरण हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा-2 है. जिसने सबसे ज्यादा कमाई कर साबित कर दिया कि अल्लू अर्जुन एक्टिंग के मामले में किसी से कम नही हैं. बात करते हैं नासा का पुष्पा से संबंध का तो आपको बताते चले कि मशहूर एक्टर अल्लू अर्जुन नासा से जुडक़र एक वैज्ञानिक बनना चाहते थे.
Read More : Pushpa 2 BO Day 4: सिर्फ हिंदी में कमा डाले इतने करोड़, जानिए फिल्म की क्या है खासियत
Allu Arjun : परन्तु किस्मत ने उन्हें हीरोईनों के लटके-झटके के बीच अटका दिया और अब वे अपने वैज्ञानिक नजरिया से यह भांपने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर किन ग्रह-नक्षत्रों की वजह से वे एक्टर बन गए और अब वैज्ञानिकता को भूला कर कह रहे हैं- झूकेगा नई मैं.. जिस पर खूब तालियां भी बटोर रहे हैं. आज लोग उसके एक झलक तक पाने के लिए पागल हैं.
Read More : allu arjun-Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 ने कई फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड, 3 दिन में इतने करोड़ का रिकॉर्ड कमाई,
Allu Arjun : लेकिन आप जानकर हैरान होंगे कि वे दरअसल एक्टर नहीं नासा का एक वैज्ञानिक बनना चाहते थे. अल्लू अर्जुन का सपना था कि वे नासा में काम करें. उसके बाद उन्होंने एनिमेशन कोर्स किया. पढ़ाई पूरी करने क बाद फिल्मों से जुड़ गए और विजुअल इफेक्ट सुपरवाइजर बन गए, किस्मत को कुछ और मंजूर था और अब वे फिल्मों के सुपरस्टार बनकर रूपहले पर्दे पर जलवे बिखेर रहे हैं.