CG News : छत्तीसगढ़ के 36 बंधक मजदूर छुडाय़े गए, परिवार वालों ने सीएम से लगाई थी गुहार

रायपुर । CG News : छत्तीसगढ़ के मजदूर दूसरे राज्यों में अक्सर रोजी-मजदूरी के लिए जाते हैं. वहां वे अधिक रोजी कमाने के उद्देश्य से अपने घर-परिवार को छोडक़र बाहर जाते हैं. इस दरम्यिान कुछ अनहोनी घटना भी घट जाती है. इसी तरह के एक मामले में प्रदेश के मोहला-मानपुर जिले से 36 मजदूरों को महाराष्ट्र में बंधक बनाकर उनसे जोर-जबदरदस्ती पूर्वक मजदूरी कराया जा रहा था.
Read More : CG NEWS : दबंग की बर्बरता: पैंट और चड्ढी उतारकर सोफे पर लिटाकर की बेरहमी से पिटाई
CG News : लंबे समय से चल रहे इस मामले पर रोजी-मजदूरी कमाने गए उन मजदूरों को उनके परिवार वालों ने बंधन से छुड़ाने राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से शिकायत की थी. जिसके बाद शासन-प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए उन मजदूरों को वहां से छुड़ाने का उपक्रम किया और पुलिस तथा प्रशासन की तत्परता और आपसी तालमेल से उन्हें वहां से छुड़ा लिया गया.