Chhattisgarh
BIG BREAKING : जवानों को मिली बड़ी सफलता, जंगल से हथियार बनाने वाली मशीन और गैस सिलेंडर किया बरामद

नारायणपुर। BIG BREAKING : जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सर्चिग के दौरान पुलिस ने हथियार बनाने की मशीन बरामद की है। साथ ही बेल्डिंग गैस सिलेण्डर, फोल्डेबल चेयर, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी, बड़ी संदुके भी जब्त की गई हैं। जवानों की टीम ने बरामद डम्प सामग्रियों को मौके पर ही सरक्षित तरीके से नष्टीकरण किया।
Read More : Cyber crime : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी. आरोपी को पकडऩे रायपुर साइबर पुलिस पहुंची वेस्ट बंगाल, जाने फिर क्या हुआ
BIG BREAKING : मिली जानकारी के अनुसार, जिला नारायणपुर के थाना सोनपुर-कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम वाला, कोंगे, कान्दुलपाड़, पांगुड़ व आसपास के क्षेत्रों में माआवोदियों के उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी। इसी दौरान जवानों को यह सफलता मिली हैं।