Harit Kumbh Abhiyan : जनवरी से आरंभ महाकुंभ को प्लास्टिक, डिस्पोजल मुक्त रखने चलाया जा रहा है देश व्यापी अभियान

रायपुर । Harit Kumbh Abhiyan : जनवरी 13 तारीख से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरूआत हो जाएगा. महाकुंभ के महा शुरूआत में रायपुर की भूमिका भी अहम होने वाली है. दरअसल इस महाकुंभ को प्लास्टिक और डिस्पोजल मुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है.
देश भर के श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि महाकुंभ में पधारते वक्त अपने साथ किसी प्रकार का प्लास्टिक, डिस्पोजल सामग्री ना लाएं. ताकि कुंभ को पूर्णत: प्रकृति के हानिकारक तत्वों से मुक्त रखा जा सकें.
Read More : CG Political : धान खरीदी केंद्रों में भारी अव्यवस्था, किसानों को नहीं मिल रहे बारदाने, PCC चीफ ने साय सरकार पर किया प्रहार
Harit Kumbh Abhiyan : इस हेतु देश भर में थाली और थैला संकलित करने का अभियान चलाया जा रहा है. इस परिप्रेक्ष्य में कान्यकुब्ज ब्राहमण समाज द्वारा भी पूरे छत्तीसगढ़ से इकट्ठे 50 हजार से अधिक थाली एवं थैला संकलित भेजने का लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं.
राजधानी रायपुर के आशीर्वाद भवन में कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के द्वारा 6 दिसंबर को थाली और थैला भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Read More : CG News : तेंदुए ने फैलाई दहशत! बुजुर्ग महिला का किया शिकार, मचा हड़कंप
Harit Kumbh Abhiyan : कार्यक्रम के शुभारंभ में भगवान परशुराम की पूजा की गई पश्चात पं. धीरेंद्र मिश्र ने बताया कि महाकुंभ के लिए प्लास्टिक और डिस्पोजल के प्रयोग को पूर्ण बंद कर हरित कुंभ के प्रतीक के रूप में मनाए जाने के लिए कुंभ के आयोजन स्थल पर भेजने के लिए प्रत्येक घर से एक थाली और एक थैला लेकर भेजा जाएगा.
इस दौरान पुष्टिकर ब्राम्हण समाज के लोगों ने भी थाली और थैला भेंट किया.
Read More : CG News : मरीजों की चिंता छोड़ स्टॉफ chicken Party में मशगूल, सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल
Harit Kumbh Abhiyan : समाज के मीडिया प्रभारी अजय अवस्थी किरण ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण गतिविध राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा 13 जनवरी से प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए यह एक अच्छी पहल है.
समाज के सचिव पं. सुरेश मिश्र ने बताया कि यह अभियान हरित कुंभ के नाम से जाना जाए. हम समाज की ओर से ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने प्रतिबद्ध हैं. इस दौरान कार्यक्रम में पं. राघेवन्द्र मिश्रा और कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित रहे.