रायपुर जिले के तीन प्रतिभावान शिक्षकों को राज्यस्तरीय, FLN सह नवाजतन सम्मान
रायपुर जिले के तीन प्रतिभावान शिक्षकों को राज्यस्तरीय, FLN सह नवाजतन सम्मान

रिपोर्टर रोहित वर्मा. खरोरा
रायपुर जिले के तीन प्रतिभावान शिक्षकों को राज्यस्तरीय, FLN सह नवाजतन सम्मान
खरोरा…
शासकीय प्राथमिक शाला टेमरी (वि.ख.) –धरसीवां से श्रद्धा शर्मा (सहायक शिक्षिका),
शासकीय प्राथमिक शाला राखी (वि.ख.)–आरंग से श्रीमती सीमा हरदेल (सहायक शिक्षिका) , शासकीय प्राथमिक शाला भेजरीडीह (वि.ख.) –तिल्दा रायपुर से श्री रमेश कुमार करेबिया (प्रधान पाठक) को SCERT रायपुर द्वारा “FLN सह नवाजतन वॉरियर्स सम्मान ” जो आंजनेय विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित था जिसमें इन्हें अपने–अपने विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कक्षा अनुरूप “हिंदी भाषा शिक्षण और गणितीय शिक्षण कौशल ” हेतु ” बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता ” FLN दक्षताओं के लक्ष्यों एवं उद्देश्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने , सरल से कठिन की ओर नवाचारी गतिविधियां ,शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री ,खेल आधारित शिक्षण हेतु शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया l पूरे (छ. ग.) राज्य से 1500 शिक्षकों ने भाग लिया था जिसमें चयन की प्रथम प्रक्रिया ऑनलाइन व द्वितीय चरण मे ऑफलाइन अवलोकन जिला की टीम के द्वारा किया गया सभी सम्मानित शिक्षकों ने रायपुर जिले को गौरांवित किया l