Shahrukh Khan : शाहरुख खान की ‘बाजीगर’ बनी मील का पत्थर, सलमान और अक्षय ने ठुकराया था ये रोल
Shahrukh Khan : शाहरुख खान की 'बाजीगर' बनी मील का पत्थर, सलमान और अक्षय ने ठुकराया था ये रोल

Shahrukh Khan : साल 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ शाहरुख खान के करियर की एक अहम फिल्म साबित हुई। जहां एक तरफ यह एक थ्रिलर ड्रामा था, वहीं दूसरी ओर इसमें शाहरुख का किरदार अजय शर्मा एक हीरो और विलन दोनों के रूप में नजर आया। यह वही किरदार था, जिसने शाहरुख को बॉलीवुड का ‘रिस्क लेने वाला सुपरस्टार’ साबित कर दिया।
Shahrukh Khan : हाल ही में फिल्म के लेखक रॉबिन भट्ट ने एक इंटरव्यू में ‘बाजीगर’ के कुछ दिलचस्प किस्से साझा किए। उन्होंने बताया कि शुरुआत में यह किरदार शाहरुख के लिए नहीं लिखा गया था। पहले डायरेक्टर अब्बास-मस्तान इस रोल के लिए सलमान खान और अक्षय कुमार को अप्रोच कर चुके थे। लेकिन दोनों ने ही इस ग्रे-शेड वाले रोल को करने से मना कर दिया।
Shahrukh Khan : रॉबिन भट्ट ने आगे बताया, “ये एक अनोखा किरदार था जहां हीरो ही विलन था। सलमान और अक्षय दोनों ने इस जोखिम को लेने से इनकार कर दिया। तब मुझे शाहरुख खान का ख्याल आया। मैं उन्हें पहले से जानता था और उनकी सोच मुझे बाकी एक्टर्स से अलग लगी।”
Shahrukh Khan : शाहरुख ने कहानी सुनते ही फिल्म करने का फैसला कर लिया, लेकिन एक शर्त रखी—किरदार जैसा लिखा गया है, वैसा ही रहेगा। स्क्रिप्ट में कोई बदलाव नहीं होगा, न ही इस किरदार को अच्छा दिखाने की कोशिश की जाएगी।* डायरेक्टर्स को यह ईमानदारी और स्पष्टता पसंद आई और उन्होंने शाहरुख को तुरंत साइन कर लिया।
Shahrukh Khan : फिल्म में शाहरुख के साथ काजोल, शिल्पा शेट्टी, दिलीप ताहिल और जॉनी लीवर भी नजर आए। महज 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ की शानदार कमाई की और उस साल की सबसे बड़ी हिट बन गई।