Chhattisgarh

Mungeli News :नगर पालिका का पंप खराब, 7 दिनों तक टैंकर से पानी सपलाई

Mungeli News :नगर पालिका का पंप खराब, 7 दिनों तक टैंकर से पानी सपलाई

Mungeli News :रजनीश सिंह /मुंगेली : मुंगेली नगर पालिका द्वारा संचालित मुख्य जल आपूर्ति पंप के अचानक खराब हो जाने से कबीर वार्ड में पानी का संकट उत्पन्न हो गया था जिसे वार्ड पार्षद अजय साहू द्वारा टेंकर की सुविधा दिला कर पानी पूर्ति किया गया पिछले [07] दिनों से पंप द्वारा जल आपूर्ति बाधित रही जिससे लोगों टेंकर से पानी भरना पड़ाl

 

Mungeli News :नगर पालिका के अधिकारियों के अनुसार, पंप में तकनीकी खराबी आने के कारण जल वितरण व्यवस्था ठप हो गई थी मरम्मत कार्य के लिए तकनीशियनों की टीम को 03 दिनों बाद लगाया गया आवश्यकतानुसार टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की गई। सूत्रों से पता चला कुछ कुछ तुच्छपुंजिये पंप केजल्दी सुधार कार्य मे बाधा डालने की काफ़ी कोशिश करने का काम किया।

 

 

Mungeli News :उनका उदेश्य सिर्फ और सिर्फ कबीर वार्ड के पार्षद अजय साहू को वार्ड वासियो के सामने निष्क्रिय दिखाना था लेकिन अजय साहू ने अपनी सूझ बुझ से वार्ड वासियो की इस समस्या का समाधान करवाया और जल की पंप द्वारा सुविधा को फिर से सुचारु कराया इस बीच वार्ड वासियो ने संयम से कार्य किया।

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button