Virat Kohli Argues With KL Rahul : LIVE मैच में ही भीड़ गए विराट कोहली और KL राहुल, नहीं देखी होगी ऐसी लड़ाई…Video हुआ वायरल
Virat Kohli Argues With KL Rahul : Virat Kohli and KL Rahul got into a fight during the LIVE match, you must not have seen such a fight...Video went viral

नई दिल्ली | Virat Kohli Argues With KL Rahul : रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच के दौरान एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली और विकेटकीपिंग कर रहे केएल राहुल के बीच तीखी बहस हो गई। ऑडियो साफ नहीं होने की वजह से विवाद की असली वजह सामने नहीं आ सकी, लेकिन विराट कोहली किसी बात को लेकर राहुल से खासे नाराज़ नजर आए।
Virat Kohli Argues With KL Rahul इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 रन केएल राहुल ने बनाए। जवाब में RCB की शुरुआत डगमगाई और टीम ने महज़ 26 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने 119 रनों की अहम साझेदारी कर मैच को पलट दिया।
READ MORE : BREAKING NEWS : ड्राइवर ने खोया नियंत्रण, और कुएं में समा गई यात्रियों से भरी वैन…12 लोगों की मौत दर्दनाक मौत
दिल्ली में राहुल से बदला चुकता कर गए कोहली
Virat Kohli Argues With KL Rahul मैच के बाद विराट कोहली के हावभाव ने यह साफ कर दिया कि वे राहुल से बेंगलुरु में मिली हार का हिसाब चुकता करना नहीं भूले थे। उस मुकाबले में दिल्ली की जीत के बाद राहुल ने इशारों में जताया था कि बेंगलुरु का मैदान उनका है। अब विराट ने दिल्ली में जीत दर्ज कर उसी अंदाज में जवाब दिया।
Things are heating up in Delhi! 🔥#ViratKohli and #KLRahul exchange a few words in this nail-biting match between #DC and #RCB. 💪
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/2H6bmSltQD#IPLonJioStar 👉 #DCvRCB | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2, Star… pic.twitter.com/Oy2SPOjApz
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 27, 2025
Virat Kohli Argues With KL Rahul विराट कोहली ने इस मैच में 47 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के शामिल थे। ये आईपीएल 2025 में उनका लगातार तीसरा अर्धशतक है 2016 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। क्रुणाल पांड्या ने 47 गेंदों पर 73 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली और 1 विकेट भी झटका, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
Virat Kohli Argues With KL Rahul इस जीत के साथ ही RCB 10 में से 7 जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है और उसके 14 अंक हो गए हैं।