Kawardha News : सीएम के काफिले के बीच आया कार, ड्रायवर गायब, जाने क्या हुआ आगे

कवर्धा । Kawardha News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रवास के दौरान उनके काफिले के बीच एक कार खड़ी होने के कारण उनका काफिला तकरीबन दस मिनट तक वहीं रूका रहा. दरअसल मुख्यमंत्री साय विश्व हिन्दू परिषद चंद्रशेखर वर्मा की बेटी की शादी में शामिल होने जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर कुसुमघटा गांव पहुंचे थे.
Read More : CG NEWS : एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब का संभाग स्तरीय खेलकूद समारोह 7–8 को, मुख्यमंत्री साय सहित विधानसभा अध्यक्ष, सांसद होंगे शामिल
Kawardha News : जहां से लौटते समय कवर्धा रोड के रास्ते में एक कार खड़ी मिली. जिसका ड्रायवर कार से नदारद था और कहीं आसपास गया हुआ था. इस दौरान सीएम के काफिले में आई व्यवधान से पुलिस सचेत हो गई और तुरंत ही रास्ता क्लियर कराने के लिए पहुंची. जब तक ड्रायवर आकर कार को वहां से हटाता, तब तक दस मिनट का वक्त बीत चुका था.
Read More : CG News : ट्रक की टक्कर से स्कुटी सवार की मौत, परिजनों ने शव सड़क पर रख मचाया हंगामा
Kawardha News : इस दौरान आपात स्थिति में पुलिस के जवान सीएम की गाड़ी के आसपास सुरक्षात्मक रूप से तैनात रहे. दस मिनट बाद कार हटने के साथ ही सीएम का काफिला आगे बढ़ा पाया. पुलिस के रूट चेंज नहीं कर पाने की वजह से दूसरे रास्ते से मुख्यमंत्री साय कवर्धा पहुंचे थे, माना जा रहा है कि इन्हीं चूक के चलते यह घटना हो गई. काफिले सीएम साय के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद थे.