ChhattisgarhCrime

CG BIG BREAKING : नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान! सुरक्षा बलों ने टॉप लीडर समेत सैकड़ों नक्सलियों को घेरा, पहाड़ी पर 30 घंटे से मुठभेड़ जारी…100 से अधिक IED बरामद

CG BIG BREAKING : Biggest operation against Naxalites till date! Security forces surrounded hundreds of Naxalites including top leaders, encounter continues on the hill for 30 hours... more than 100 IEDs recovered

बीजापुर | CG BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन चलाया गया है। मंगलवार सुबह से करीब 5,000 से ज्यादा सुरक्षा बलों के जवानों ने माओवादी संगठन की बटालियन नंबर-1 के नक्सलियों को घेर लिया है।

CG BIG BREAKING दोनों ओर से लगातार गोलीबारी जारी है, और यह मुठभेड़ उसूर थाना क्षेत्र के कर्रेगट्टा, नडपल्ली, पुजारी कांकेर की पहाड़ी पर 30 घंटे से चल रही है। इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के जवान शामिल हैं।

अब तक 100 से ज्यादा आईईडी मिलने की जानकारी सामने आई है, जिन्हें जवानों को निशाना बनाने के लिए बिछाया गया था। पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बल डी-माइनिंग कर रहे हैं, और ड्रोन तथा सैटेलाइट से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।

READ MORE : SRH vs MI IPL 2025 : फिक्स है SRH vs MI मैच? Ishan Kishan की इस हरकत के बाद उठ रहे सवाल…सोशल मीडिया में आया भूकंप…

CG BIG BREAKING सुरक्षा बलों को यहां माओवादी संगठन के बड़े कैडर की मौजूदगी की जानकारी मिली है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ और तेलंगाना से हजारों जवानों को तैनात किया गया है। सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, तेलंगाना के ग्रेहाउंड्स और महाराष्ट्र से C60 के जवान इस ऑपरेशन में शामिल हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मुठभेड़ स्थल पर दो जवानों के घायल होने की खबर है, जिन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर भेजा गया है। सुरक्षा बलों को आवश्यक आपूर्ति जैसे पानी और खाना हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा है, और बीजापुर से बैकअप पार्टी भी मौके पर पहुंची है। CG BIG BREAKING

CG BIG BREAKING सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों की बटालियन नंबर 1 और 2 समेत अन्य कंपनियां इस इलाके में सक्रिय हैं, और मौके पर 100 से अधिक नक्सली मौजूद हैं। इसमें शीर्ष नक्सली लीडर हिड़मा, देवा, विकास समेत अन्य सेंट्रल कमेटी, DKSZCM (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी), DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर), ACM (एरिया कमेटी मेंबर), संगठन सचिव जैसे बड़े नक्सली भी मौजूद हैं।

READ MORE : BIG NEWS : पंडरी कपड़ा मार्केट की चौथी मंजिल पर लगी भीषण आग, गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button