Sports

SRH vs MI IPL 2025 : फिक्स है SRH vs MI मैच? Ishan Kishan की इस हरकत के बाद उठ रहे सवाल…सोशल मीडिया में आया भूकंप…

SRH vs MI IPL 2025 : Is SRH vs MI match fixed? Questions are being raised after this act of Ishan Kishan... Earthquake in social media...

नई दिल्ली | SRH vs MI IPL 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद को बुधवार को अपने घर में मुंबई इंडियंस के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 143 रन ही बना पाई। इस पारी में सबसे विवादास्पद विकेट ईशान किशन का था, जिन्होंने बिना अपील के मैदान छोड़ दिया।

SRH vs MI IPL 2025 शुरुआत में लगा कि उन्होंने खेल भावना का प्रदर्शन किया है, लेकिन रीप्ले में यह सामने आया कि वह तो नॉट आउट थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और उन पर मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगाए गए।

कैसे आउट हुए थे ईशान किशन?

SRH vs MI IPL 2025 सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट ट्रेविस हेड के रूप में गिरा था, जिसके बाद ईशान किशन बल्लेबाजी करने आए। पारी के तीसरे ओवर में दीपक चाहर ने गेंद डाली। ओवर की पहली गेंद लेग साइड में आई, जिसे ईशान ने खेलने की कोशिश की, लेकिन वह मिस हो गए और गेंद सीधे विकेटकीपर के हाथों में चली गई। ना तो गेंदबाज ने और ना ही विकेटकीपर ने कोई अपील की, क्योंकि सभी को लगा कि यह गेंद वाइड थी।

READ MORE : SRH vs MI : हैदराबाद में रोहित शर्मा का तूफान, मुंबई ने SRH को 7 विकेट से हराया; लगातार चौथी जीत

SRH vs MI IPL 2025 अंपायर ने भी इसे वाइड देने के लिए हाथ उठाया था, लेकिन अचानक ईशान किशन पवेलियन की तरफ चल पड़े। यह देख अंपायर भी हैरान हो गए और मजबूरी में उन्हें आउट करार देना पड़ा। सभी को लगा कि ईशान ने खेल भावना दिखाई है, लेकिन जब रीप्ले दिखाया गया तो यह पता चला कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ ही नहीं था। अब सवाल उठने लगे कि ईशान क्यों बिना किसी कारण के मैदान छोड़कर चले गए।

ईशान किशन पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप

सोशल मीडिया पर ईशान किशन अचानक ट्रेंड करने लगे। कई यूजर्स ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ईशान तो जैसे मुंबई के 12th मैन बनकर खेल रहे थे। “Cricket Glimpse” नामक एक यूजर ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैच फिक्सिंग कुछ इस तरह होती है, कोई अपील भी नहीं करता। अंपायर वाइड देने के लिए तैयार था, लेकिन अचानक उसने अपनी उंगली उठाई और आउट दे दिया।”

READ MORE : Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का बड़ा फैसला: सिंधु जल संधि स्थगित, पाक नागरिकों के वीजा पर रोक, अटारी बॉर्डर बंद

SRH vs MI IPL 2025 जयप्रकाश तिवारी नामक एक यूजर ने लिखा, “एक बार फिक्सर बनने के बाद, हमेशा फिक्सर ही रहता है। बल्ला नहीं, दस्ताने नहीं, अपील नहीं, ईशान किशन बस आउट हो गए! अंपायर ऐसे खड़े रहे जैसे जोकर, मैच फिक्स हो गया हो।”

7 विकेट से जीती मुंबई इंडियंस

SRH vs MI IPL 2025 144 रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने शानदार 70 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और मुंबई ने यह लक्ष्य 26 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस ने यह मैच 7 विकेट से जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई।

READ MORE : Radix Personality : इन मूलांक की महिलाओं की अद्भुत पर्सनैलिटी-सहज स्वभाव से लेकर आकर्षक व्यक्तित्व तक

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button