CG NEWS : रायपुर पहुंचा कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
CG NEWS : Body of businessman Dinesh Mirania reached Raipur, family members were in poor condition crying at the airport, leaders paid tribute

रायपुर। CG NEWS: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर बुधवार को रायपुर एयरपोर्ट लाया गया। शव के पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहां मौजूद लोग इस मंजर को देखकर भावुक हो उठे। राजधानी के कई प्रमुख नेता, प्रशासनिक अधिकारी और व्यापारिक संगठनों के सदस्य एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
घटना की जानकारी के मुताबिक, दिनेश मिरानिया अपने परिवार के साथ शादी की सालगिरह मनाने के लिए कश्मीर गए थे। उसी दिन आतंकी हमले में उन्हें पत्नी और बच्चों के सामने गोलियों से छलनी कर दिया गया। उनके साथ उनकी पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता भी मौजूद थे। मिरानिया की हत्या ने पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर दिया है।
शहीद कारोबारी के परिजनों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम में मुलाकात कर संवेदना जताई। शाह ने कहा, “भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा। मासूमों की हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह हर भारतीय की व्यक्तिगत क्षति है।”
रायपुर एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, स्थानीय विधायक, व्यापारिक संघों के प्रतिनिधि और आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान दिनेश मिरानिया की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया और सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
व्यापारी वर्ग में गहरा आक्रोश, वहीं पूरा शहर शोक में डूबा है। अंतिम संस्कार आज शाम को पूरे राजकीय सम्मान के साथ रायपुर स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।