Entertainment

Kesari 2 Box Office Collection Day 5 : पांचवें दिन अक्षय की फिल्म ने किया कमाल, 38 करोड़ क्लब में हुई शामिल

Kesari 2 Box Office Collection Day 5 : Akshay's film did wonders on the fifth day, joined the 38 crore club

नई दिल्ली | Kesari 2 Box Office Collection Day 5 : अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। जालियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज के पांचवें दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई करते हुए वीक डे में अपनी स्थिति बनाए रखी है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पांच दिन में कमाए 38.12 करोड़

फिल्म ने वीकेंड पर जहां उम्मीद के मुताबिक कमाई की, वहीं सोमवार और मंगलवार को भी इसकी कमाई स्थिर बनी रही।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने मंगलवार यानी पांचवें दिन करीब 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही केसरी 2 की कुल कमाई 38.12 करोड़ रुपये पहुंच गई है।

दिन कमाई (अनुमानित)
पहला दिन (शुक्रवार) 7.84 करोड़
दूसरा दिन (शनिवार) 10.08 करोड़
तीसरा दिन (रविवार) 11.70 करोड़
चौथा दिन (सोमवार) 4.50 करोड़
पांचवां दिन (मंगलवार) 4 करोड़
कुल 38.12 करोड़

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
‘Kesari Chapter 2’ 1919 के जालियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसे निर्देशक ने ऐतिहासिक तथ्यों और सिनेमाई ड्रामा के संगम से पेश किया है।
फिल्म में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

क्या बना फिल्म की मजबूती का कारण

  • दमदार स्क्रिप्ट और देशभक्ति की भावना
  • शानदार सिनेमैटोग्राफी और निर्देशन
  • अक्षय कुमार की इंटेंस परफॉर्मेंस
  • वर्ड ऑफ माउथ और पॉजिटिव रिव्यूज़

आगे क्या

फिल्म के लिए अब असली चुनौती है हफ्ते के बाकी दिनों में रफ्तार बनाए रखना। अगर केसरी 2 अगले वीकेंड तक 50 करोड़ के करीब पहुंचती है, तो यह साल 2025 की एक बड़ी हिट के रूप में उभर सकती है।

नोट: फिल्म देखने से पहले जान लें कि ये सिर्फ इतिहास नहीं, एक इमोशनल जर्नी है – जो देश के सबसे दर्दनाक अध्याय को पर्दे पर जीवंत करती है।

 

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button