CrimeChhattisgarh

CG CRIME : जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो न्याय की उम्मीद किससे की जाए? ग्राहक सेवा केंद्र से वर्दीधारी आरक्षक ने उड़ाया मोबाइल, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

CG CRIME : जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो न्याय की उम्मीद किससे की जाए? ग्राहक सेवा केंद्र से वर्दीधारी आरक्षक ने उड़ाया मोबाइल, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

CG CRIME : सरगुजा: सरगुजा जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में तैनात वर्दीधारी पुलिसकर्मी पर मोबाइल चोरी का गंभीर आरोप लगा है, और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पूरा मामला CCTV कैमरे में कैद होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

CG CRIME : घटना 17 मार्च 2025 की है। पीड़ित राजीव कुमार देवांगन, गांधी चौक पर ‘चॉइस सेंटर’ नाम से ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। रोज की तरह उस दिन भी वो अपने काउंटर पर काम कर रहे थे। तभी एक पुलिस आरक्षक दुकान पर आया और मोबाइल चार्ज करने की बात कही। राजीव ने जब बताया कि उनके पास चार्जर नहीं है, तो वो आरक्षक अपना मोबाइल वहीं छोड़कर चला गया। लेकिन जाते-जाते चुपके से राजीव का मोबाइल फोन उठा ले गया, और करीब 10 मिनट बाद वापस आकर अपना फोन लेकर चुपचाप निकल गया।

CG CRIME : कुछ देर बाद जब राजीव को अपने फोन की याद आई तो उसने इधर-उधर तलाश शुरू की। मोबाइल न मिलने पर उन्होंने दुकान में लगे CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें पूरी सच्चाई सामने आ गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि **वर्दी में मौजूद आरक्षक बेहद चालाकी से मोबाइल चुराकर अपनी जेब में रख लेता है।

CG CRIME : आरोपी की पहचान, लेकिन FIR में ‘अज्ञात’

CG CRIME : राजीव ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी का नाम दुर्गेश कुमार दीक्षित है। उसने इस घटना की शिकायत कोतवाली थाने में की, लेकिन पुलिस ने न ही तुरंत FIR दर्ज की, न ही आरोपी का नाम रिपोर्ट में डाला।

CG CRIME : जब कई दिनों तक कोई सुनवाई नहीं हुई, तो राजीव ने 22 मार्च को SP ऑफिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद जाकर FIR दर्ज तो हुई, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उसमें आरोपी को ‘अज्ञात’ बताया गया।

CG CRIME : पीड़ित राजीव का आरोप है कि पुलिस विभाग आरोपी को बचाने में लगा हुआ है, क्योंकि वह उन्हीं के विभाग से है। CCTV फुटेज में चेहरा साफ है, नाम पता है, पहचान हो चुकी है – फिर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। न कोई पुलिस वाला दुकान पर जांच के लिए आया, न कोई कॉल आया। पहले हर दिन कहा जाता रहा कि ‘आज दिलवा देंगे’, ‘कल मिलेगा’। अब एक महीना बीत गया है, लेकिन मेरा मोबाइल आज तक वापस नहीं मिला। राजीव की सिर्फ एक मांग है उसे उसका मोबाइल चाहिए और इंसाफ चाहिए। लेकिन सवाल ये है कि जब आरोपी खुद कानून की वर्दी पहने हो, तो पीड़ित कहां जाए?

 

READ MORE: Bollywood NEWS : टाइम लूप में फंसी जिंदगियां: रहस्य और रोमांच से भरपूर है ये नई फिल्म

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button