Chhattisgarh

Raigarh News : मां-बेटी हत्याकांड का खुलासा, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, शुभम सेठ ने उगले राज

Raigarh News : मां-बेटी हत्याकांड का खुलासा, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, शुभम सेठ ने उगले राज

Raigarh News : रायगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र के संवरा पारा में हुई मां-बेटी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दोहरे हत्याकांड ने जिलेभर में सनसनी फैला दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

Raigarh News : 15 अप्रैल को संवरा पारा स्थित भरत घोबा के निर्माणाधीन मकान में 50 वर्षीय उर्मिला संवरा और उनकी 24 वर्षीय बेटी पूर्णिमा संवरा के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, सीएसपी आकाश शुक्ला, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा सहित फॉरेंसिक टीम, साइबर सेल और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची। बाद में आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Raigarh News : पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 103/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मृतिका के घर के पास किराना दुकान चलाने वाले 20 वर्षीय युवक शुभम सेठ पर संदेह गहराया। पूछताछ में शुभम ने हत्या की बात कबूल कर ली।

Raigarh News : आरोपी ने बताया कि आपसी विवाद के चलते उसने वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। 14 अप्रैल की रात वह लकड़ी के खुरे की मदद से छत के रास्ते घर में घुसा और सो रही पूर्णिमा पर हमला किया। बीच-बचाव करने आई मां उर्मिला को भी उसने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद शवों को पास के निर्माणाधीन मकान में छिपाकर खून के धब्बे साफ किए और जनशताब्दी ट्रेन से रायपुर भाग गया।

Raigarh News : आरोपी के मेमोरेंडम पर हत्या में प्रयुक्त खुरा, क्रिकेट बैट, खून से सने कपड़े समेत अन्य अहम सबूत बरामद किए गए हैं। शुभम सेठ, पिता चंद्रकेतु सेठ, निवासी बिरसामुंडा चौक, मुडीताल, पुसौर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है।

Raigarh News : इस जघन्य हत्याकांड के खुलासे में पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा-निर्देश और थाना स्टाफ की मुस्तैदी अहम रही। इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, सीएसपी आकाश शुक्ला, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक रामकिंकर यादव, उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर, एएसआई मनमोहन बैरागी, ऐनु देवांगन, उमाशंकर विश्वाल, उमाशंकर नायक सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

 

READ MORE: Fraud : सेविंग स्कीम के नाम पर लाखों की ठगी, झांसा देखर वसूले 6.83 लाख रुपये, ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा…

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button