CrimeChhattisgarh
RAIPUR CRIME : राजधानी में चोरों का आतंक, निर्माणाधीन मकान से 107 बंडल कॉपर चोरी
RAIPUR CRIME : राजधानी में चोरों का आतंक, निर्माणाधीन मकान से 107 बंडल कॉपर चोरी

RAIPUR CRIME : रायपुर। राजधानी में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रही चोरियों से आम जनता में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहाँ अज्ञात चोरों ने एक निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाया है।
RAIPUR CRIME : जानकारी के अनुसार, चोरों ने मकान का ताला तोड़कर वहाँ से 107 बंडल कॉपर चोरी कर लिए। इस चोरी गए कॉपर की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने तत्काल टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है क्योंकि चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं।